Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना भुवन बाम ना Samay Raina, ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 07:43 PM (IST)

    Indias Richest Youtuber भारत में एक्टर्स के साथ ही यूट्यूबर्स का भी काफी क्रेज है। लोग कई यूट्यूबर्स को अलग-अलग कंटेंट के लिए फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है। अगर नहीं तो आइए जानते हैं कौन है वो यूट्यूबर जिसकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है।

    Hero Image
    कौन हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी यूट्यूबर की बात आती है तो हमारे दिमाग में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, ध्रुव राठी, भुवन बाम का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन कैसा हो अगर आपको पता चले कि इनमें से कोई भी भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर नहीं है? दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर का नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये यूट्यूबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर

    कॉमेडियन तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने समय रैना, भुवन बाम, ध्रुव राठी, रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर्स को पीछे छोड़ दिया है। टेक इन्फॉर्मर की रैंकिंग के अनुसार 665 करोड़ की नेटवर्थ के साथ तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Youtube पर सबसे ज्यादा बार देखा गया 6 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना, 1.8 बिलियन व्यूज के साथ बना हुआ है नं. 1

    तन्मय भट्ट का रिएक्शन

    हालांकि, तन्मय ने रैंकिंग का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'भाई इतने पैसे होते हैं तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप बीच में नहीं रख रहा होता।' वहीं लोग भी इस पोस्ट पर तन्मय की खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं एक ने लिखा, 'तन्मय भाई आप एक दो करोड़ मेरे मुंह पर फेंक सकते हैं, मैं बुरा नहीं मानूंगा'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    टॉप 5 में ये यूट्यूबर्स हैं शामिल

    उनके बाद दूसरे नंबर पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी हैं, जिनके टेक-रिव्यू चैनल की नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है। वहीं फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और चेस स्ट्रीमर कॉमेडियन समय रैना 140 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स में से एक, कैरी मिनाटी (अजय नागर) 131 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं 122 करोड़ की नेटवर्थ के साथ भुवन बाम (बीबी की वाइंस) 122 करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

    टॉप 10 में इन्होंने बनाई जगह

    टॉप 5 के बाद अमित भड़ाना (80 करोड़ रुपये), ट्रिगर्ड इंसान (65 करोड़ रुपये), ध्रुव राठी (60 करोड़ रुपये), बीयरबाइसेप्स के रणवीर अल्लाहबादिया (58 करोड़ रुपये) और सौरव जोशी (50 करोड़ रुपये) टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है।

    यह भी पढ़ें- महिला यूट्यूबर की लाश देख उड़े मां के होश, बोली- बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया