Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 साल तक मेकर्स ने अटकाया और फिर कर दिया रिप्लेस, इस एक्ट्रेस ने झेला आउटसाइडर होने का दर्द

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक फिल्म में तीन साल तक अटकाया गया और बाद में रिप्लेस कर दिया गया। नुसरत ने अपने साथ हुए इस किस्से को याद करते हुए बताया कि उस समय उन्हें कैसा महसूस हुआ था।

    Hero Image
    नुसरत भरूचा को एक फिल्म से किया गया था रिप्लेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में स्टार किड्स को फिल्ममेकर का समर्थन मिलने के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। खासकर आउटसाइडर कलाकारों को फिल्मों से निकाले जाने का दर्द भी झेलना पड़ता है। आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिसने तीन साल तक एक फिल्म का इंतजार किया और सबकुछ फाइनल होने के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम करने से पहले उन्होंने स्ट्रगल भी किया है। नुसर को उनकी ही फिल्मों की फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किया गया है। ऐसा किस्सा अभिनेत्री के साथ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है। हाल ही में उन्होंने सिनेमा की दुनिया में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की।

    नुसरत भरूचा को किया गया था एक फिल्म से बाहर

    नुसरत भरूचा का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो फिल्मी दुनिया में आउटसाइडर्स के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में खुलकर बात करती हैं। नयनदीप रक्षित को दिए हालिया इंटरव्यू में भी उन्होंने एक खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एक फिल्म में तीन साल तक अटकाया गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

    यह भी पढ़ें- योगा करने आईं Nushrratt Bharuccha ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोगों ने कहा- 'झुक नहीं सकती क्या?'

    इस बारे में बात करते हुए नुसरत ने बताया कि उन्हें किसी स्टारकिड से नहीं, बल्कि एक ऐसी अभिनेत्री से बदला गया था, जिसे उस समय नई-नई लोकप्रियता मिली थी। नुसरत का यह मानना कि उन्होंने उस समय खुद को ठगा हुआ महसूस किया था। दरअसल, जिस समय उन्होंने फिल्म को साइन किया था, उसमें डायरेक्टर या प्रोड्यूसर कोई नहीं था।

    तीन साल तक इंतजार करने के बाद हाथ से निकली थी फिल्म 

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, मेरा थोड़ा अलग था। मैं लॉक थी। मुझे उस मूवी के लिए तीन साल से साइन किया गया था। जब फिल्म शुरू हुई, तो मुझे फिल्म से निकाल दिया गया। मैं फिल्म का नाम नहीं बताना चाहती हूं, क्योंकि मेरा इरादा किसी को बदनाम करना नहीं है। मेरे घर में आज भी उस फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट पड़ा हुआ है।

    नुसरत ने यह भी बताया कि 'तीन साल बाद फिल्म शुरू हुई। उन्होंने एक अच्छा एक्टर और डायरेक्टर लिया। सब कुछ सही होने के बाद उन्होने मुझे बुलाया और बताया कि अब हम आपके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। मैंने कहा, आपका आखिर मतलब क्या है मैं तीन साल से इसके लिए साइन की गई थी और मैं फिल्म के लिए उस समय से खड़ी हूं, जब इसमें कोई भी नहीं था।'

    यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha से ज्यादा अच्छी होती थी हीरो की वैनिटी वैन, बोलीं- 'जैसे कोई एक्टर हिट देता है...'