Oscar 2025 में अवॉर्ड जीतने से चूकी Priyanka Chopra की फिल्म, Anuja को पछाड़कर इस शॉर्ट फिल्म ने जीता मुकाबला
Oscar 2025 Winners Update सिनेमा जगत के दर्शकों की बेकरारी अब दूर हो गई है। ऑस्कर विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं। भारत की तरफ से इस साल कोई भी फिल्म ऑस्कर तक नहीं पहुंच पाई थी। मगर भारतीय मूल की फिल्म अनुजा को लेकर लोगों में बराबर दिलचस्पी बनी हुई थी। हालांकि अनुजा भी शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में हार गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar 2025: हॉलीवुड निर्देशक ग्रेव्स द्वारा बनाई गई 'अनुजा' ऑस्कर से खाली हाथ लौटी है। इस शॉर्ट फिल्म को मात देकर हॉलीवुड फिल्म 'आई एम नॉट अ रोबोट' ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'अनुजा' को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही थी। फिल्म देखने वालों ने इसकी काफी तारीफ भी की थी। 'अनुजा' की हार से भले ही भारतीय फैंस निराश हो मगर शो के होस्ट ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी बोलकर भारतवासियों का दिल जीत लिया है। कॉनन ओ'ब्रायन ने लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें अकादमी पुरस्कार में भारतीय दर्शकों हिंदी में ग्रीट किया था।
क्या थी अनुजा की कहानी?
ग्रेव्स द्वारा बनाई इस शॉर्ट फिल्म में दो बहनों के जीवन को दिखाया गया है। इसकी कहानी अनुजा नाम की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है। फिल्म में 9 साल की अनुजा की काम करने और पढ़ाई के लिए संघर्ष की जर्नी को दिखाया जाता है। उसे आने वाले समय में खुद के लिए एक बड़ा फैसला लेना है जो उसकी हालातों को पूरी तरह से बदल सकता है। इसके लिए उसकी बड़ी बहन भी एक बड़ी ढाल बनने का काम करती है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Oscars 2025 के स्टेज पर भारत के लिए ऐतिहासिक पल, Conan O’ Brien ने हिंदी मोनोलॉग में कराया सितारों को नाश्ता
‘आई एम नॉट अ रोबोट’ की कहानी
वहीं बात करें उस फिल्म की जिसने अनुजा को हराकर ऑवर्ड अपने नाम किया है तो ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ को देश से लेकर विदेश में रिलीज के वक्त खूब प्यार मिला था। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होती है कि लारा नाम की महिला पेशे से म्यूजिक प्रोड्यूसर होती है। उसकी जिंदगी में सबकुछ शांत और सहज चल रहा होता है। मगर अगले कुछ दिनों में उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जो उसके सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर देता है।
Photo Credit- X
अचानत उस लगने लगता है कि वो इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। उसे ऐसा लगने के पीछे कारण होता है कुछ वेबसाइट का। जब भी हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो तो हमें ये वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है कि आप इंसान हैं, रोबोट नहीं। उसके लिए कैप्चा फिलिंग टेस्ट होता है। लारा के मन में रोबोट होने का सवाल इसी टेस्ट के बाद पनपने लगता है।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट को नहीं मिला नॉमिनेशन
बता दें ऑस्कर नॉमिनेशन के वक्त हर भारतीय को उम्मीद थी कि पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल जाएगा। मगर फिल्म ऑस्कर के लिए अपना सफर आगे नहीं बढ़ा पाई। अनुजा फिल्म के प्रियंका चोपड़ा से जुड़े कनेक्शन की बात करें तो गुनीत मोंगा फिल्म की प्रोड्यूसर हैं और प्रियंका चोपड़ा ‘अनुजा’ की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।