Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल जेल में गुजार चुकी हैं जया बच्चन की ये बहू, अब ओटीटी की फेमस सीरीज से मचा रहीं बवाल, पहचाना कौन?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 02 Feb 2025 02:04 PM (IST)

    बच्चन परिवार से जुड़े किस्सों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा चाहे जया बच्चन को लेकर या ऐश्वर्या राय। मगर जया बच्चन की इंडस्ट्री में एक और बहू है जिसके बारे में कम लोग जानते होंगे। इस एक्ट्रेस ने मनोरंजन की दुनिया में कई शानदार शोज में काम किया है। इनको लेकर एक हैरान करने वाली बात ये है कि अभिनेत्री दो साल जेल में बिता चुकी हैं।

    Hero Image
    जया बच्चन की बहू जिसे नहीं जानता कोई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो किसी न किसी वजह से  सुर्खियों में रहता है। जब भी कोई बच्चन परिवार की बहू का जिक्र होगा तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम ही सबके सामने आएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के परिवार की एक और बहू हैं जो एक्टिंग में ऐश्वर्या जितनी ही काबिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप में से कई लोगों ने उनके काम को देखा और पसंद भी किया होगा मगर परिवार के कनेक्शन के बारे में शायद ही जानते होंगे। जया बच्चन की इस बहू के बारे में दिलचस्प खुलासा ये भी है कि वो करीब 2 साल जेल में भी बिता चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

    किस जुर्म में काटी 2 साल की सजा?

    कई फिल्मों में वो अपनी एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस अभिनेत्री की नाम है तिलोत्तमा शोम। जी हां, रिश्ते में वो जया और अमिताभ बच्चन की बहू लगती हैं। तिलोत्तमा शोम सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा ओटीटी पर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने दो साल जेल में बिताए हैं लेकिन किसी जुर्म के इल्जाम के चलते नहीं। बल्कि न्यूयॉर्क में रहते हुए तिलोत्तमा शोम ने रिकर्स आइलैंड जेल में दिन बिताए। वो इसलिए क्योंकि वो जेल में बंद लोगों की साइकोलॉजी की स्टडी कर रही थीं।

    Photo Credit- Instagram

    इस दौरान वो कई ऐसे बंदियों से भी मिलीं जिन पर हत्या का इल्जाम था। तिलोत्तमा शोम मानती हैं कि इस जेल में रह कर उन्हें एक्टिंग की सीख भी मिली। उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोई कोर्स नहीं किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जेल में रह कर ही उन्हें क्राइम और क्रिमिनल को नजदीक से देखने का मौका मिला। साथ ही ह्यूमन बिहेवियर भी समझने का मौका मिला था।

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2 की रिलीज से पहले सीजन 3 पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब होगी स्ट्रीम?

    बच्चन परिवार संग रिश्ता

    तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से बेहद करीबी रिश्ता है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के बेटे कुणाल की शादी तिलोत्तमा से हुई है। इस रिश्ते से अमिताभ बच्चन उनके ससुर लगते हैं और जया बच्चन उनकी मौसी सास लगती हैं। वहीं इस हिसाब से अभिषेक बच्चन ब्रदर इन लॉ और ऐश्वर्या सिस्टर इन लॉ हो जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tillotama Shome (@tillotamashome)

    खबरों की मानें तो दोनों की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। तिलोत्तमा शोम अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सजग। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहती हैं मगर ज्यादातर वो फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स ही शेयर करती रहती हैं।

    तिलोत्तमा शोम का वर्क फ्रंट

    तिलोत्तमा शोम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में पाताल लोक के सीजन 2 में देखा सकता है। सीरीज में उन्होंने नागालैंड के एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वो मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम, द नाइट मैनेजर, कोटा फैक्टरी और लस्ट स्टोरी 2 जैसी शोज में दिख चुकी हैं।

    Photo Credit- Instagram

    उनके काम को फैंस काफी पसंद करते हैं। पाताल लोक 2 को आप इस वक्त अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो इस शो के तीसरे सीजन को लेकर डायरेक्टर्स से भी बात करेंगे।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर