Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'बनाएंगे तो ठीक से वरना...' Paatal Lok 3 पर सुदीप शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    साल 2020 में पाताल लोक सीरीज रिलीज हुई और उस समय किसी को अंदाजा नहीं था कि हाथीराम चौधरी का किरदार लोगों के दिल में बस जाएगा। पाताल लोक 2 के बाद वेब सीरीज के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी दोगुना हो गई है। अब फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच क्रिएटर सुदीप शर्मा ने अपकमिंग सीजन पर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    पाताल लोक 3 पर क्या बोले सुदीप शर्मा (Phto Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाताल लोक के नए सीजन के साथ हाथीराम चौधरी फैंस को परमानेंट निवासी बनाने में सफल साबित होते नजर आए। आमतौर पर जब किसी सीरीज या फिल्म सीक्वल बनता है, तो उसमें रोमांच और कहानी के स्तर में गिरावट देखने को मिलती है। हालांकि, जयदीप अहलावत की सीरीज पर इस तरह के तमाम नियम लागू नहीं होते हैं। पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) को इसके पहले पार्ट से भी बेहतर माना जा रहा है। सस्पेंस ने सीरीज से दर्शकों को बांधे रखने का काम किया है। क्रिएटर सुदीप शर्मा ने तीसरे सीजन से जुड़ा कोई हिंट सीरीज में नहीं दिया। वहीं, लोग पाताल लोक के क्रेज से खुद को जुदा करने के लिए तैयार नहीं हैं। आइए जानते हैं कि इसके तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स की क्या तैयारियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण से खास बातचीत में सुदीप शर्मा (Sudip Sharma) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने सीरीज के किरदारों और कुछ रोचक किस्सों के बारे में बात की। जब पाताल लोक 2 को हर तरफ से तारीफ मिल रही है तो ऐसे में प्रशंसकों के मन में खुद ही एक भरोसा पैदा हो गया है कि अब सीजन 3 जरूर आएगा। इस तरह के फैसले पूरी तरह से मेकर्स और स्टार कास्ट की रुचि पर निर्भर करते हैं। इस बीच सुदीप शर्मा ने खुद बता दिया है कि पाताल लोक का सीजन 3 आएगा या नहीं।

    शो बनाना नहीं है आसान काम

    सुदीप शर्मा ने सीजन 3 पर बात करते हुए कहा, 'एक शो बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। खासकर मेरे जैसे लोगों के लिए। मैं किसी भी काम को करने से पहले खुद से सवाल करता हूं कि इसे क्यों बना रहा हूं। अगर आप ये सोचकर बना रहे हैं कि पहले वाला चल गया था, तो दूसरे वाला बना लेते हैं। ऐसे में संभावना है कि आप फेल हो जाएंगे। दर्शकों को दूसरे सीजन के बारे में यह चीज अच्छी लगी है कि हम सभी के काम में ईमानदारी देखने को मिली।'

    दूसरे सीजन को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा होगा कि जल्दी कुछ बना दिया, क्योंकि दर्शकों से डिमांड आ रही थी। सीजन 3 का देखते हैं, कोशिश रहेगी। उम्मीद तो हमारी भी यही है कि तीसरा सीजन जरूर बने। जब बनाया जाए तो अच्छा बने वरना ना बने।

    Photo Credit- IMDB

    पाताल लोक 3 के लिए कितना करना होगा इंतजार?

    फिलहाल सुदीप शर्मा के बयान ने पाताल लोक 3 (Paatal Lok 3) का इंतजार करने वाले लोगों को एक उम्मीद देने का काम जरूर किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इसे बनाने में मेकर्स कितना समय लगाते हैं। पाताल लोक का पहला सीजन साल 2020 में आया और दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 में। अब आने वाले समय में पता चलेगा कि तीसरे सीजन में कितना समय लगता है।