Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Padma Awards 2025: 'इसकी उम्मीद नहीं थी...', पद्म भूषण पाकर हैरान हुए शेखर कपूर, अदनान ने PM मोदी को कहा धन्यवाद

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:41 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म अवॉर्ड्स (Padma Awards 2025) के विजेताओं का एलान कर दिया गया है। सिनेमा जगत के कई उम्दा कलाकारों को अपने योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। अदनान सामी (Adnan Sami) से लेकर शेखर कपूर तक ने पद्म अवॉर्ड्स में सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर की है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    पद्म भूषण से सम्मानित शेखर कपूर ने दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Padma Awards 2025: हर साल भारत सरकार अलग-अलग फील्ड में देश के प्रति योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करती है। भारतीय सिनेमा से जुड़े कई दिग्गजों को भी सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड से सम्मानित सेलिब्रिटीज के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में शेखर कपूर भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्टर इंडिया, मासूम, जोशीले के अलावा हॉलीवुड-इंगलिश मूवीज वाय द म्यूजिकल, विल, साइंस ऑफ कंपेशन, एलिजाबेथ, द गोल्डन एज और वेनिस 70 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शेखर कपूर दुनिया के सबसे शानदार निर्देशकों में से एक हैं। इस साल शेखर को सिनेमा में अपने योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

    शेखर कपूर हुए हैरान

    पद्म भूषण से सम्मानित होने को लेकर शेखर कपूर को यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी हैरानी जताई है। निर्देशक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "धन्यवाद सोहेला, इस सम्मान की उम्मीद नहीं थी। हैशटैग पद्म भूषण।" इस अचीवमेंट पर नीना गुप्ता समेत फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों और फैंस ने बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें- Padma Awards 2025: पद्म पुरस्कारों का हुआ एलान, अरिजीत सिंह-शारदा सिन्हा समेत इन कलाकारों को दिया जाएगा सम्मान

    View this post on Instagram

    A post shared by @shekharkapur

    अदनान सामी बने कमेटी का हिस्सा

    दिग्गज गायक अदनान सामी पद्म अवॉर्ड कमेटी में नॉमिनेट हुए, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में अदनान ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के सिंबल को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार कमेटी में नॉमिनेट किया। प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ काम करना और विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार विजेताओं की उल्लेखनीय कहानियों से प्रेरित होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

    अदनान सामी ने आगे कहा, "उनकी उपलब्धियां भारत की अदम्य भावना का प्रमाण हैं। मैं सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। भारत की सेवा करना और इस महान प्रक्रिया का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। जय हिंद।"

    यह भी पढ़ें- Chiranjeevi: 'एनिमल' डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने की चिरंजीवी से मुलाकात, पद्म विभूषण के लिए दी बधाई