'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल
गोविंदा और सुनीता आहूजा इस वक्त अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच एक फिल्म प्रोड्यूसर का बयान भी चर्चा में आ गया है जो गोविंदा और सुनीता के रिश्ते की सच्चाई बताते दिखे। उन्होंने बताया कि कपल के बीच कैसा बॉन्ड है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में अपने अभिनय और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी खासा खबरों में बनी हुई हैं। पिछले कुछ महीनों से वह अपने तलाक की खबरों के लिए चर्चा में बने हुए हैं। खबरें हैं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अलग हो रहे हैं।
कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की है, जिसकी पुष्टि एक्टर के वकील ने भी की थी। बाद में बताया गया कि दोनों के बीच सब सुलझ गया है। मगर एक बार फिर उनके तलाक की अफवाहों ने जगह ले ली। इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गोविंदा और सुनीता के रिश्ते के बारे में बात की थी।
सुनीता-गोविंदा के रिश्ते पर बोले प्रोड्यूसर
पहलाज निहलानी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता कोई नहीं तोड़ सकता है, चाहे अभिनेता के 10 अफेयर ही क्यों ना हो। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पहलाज ने कहा था, "सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता। सुनीता अपनी बात कहती है और गोविंदा कभी नहीं भटकते। उनकी शादी तब भी कायम रहेगी, जब उनके दस अफेयर होंगे।"
यह भी पढ़ें- Sunita Ahuja संग तलाक की खबरों पर Govinda के वकील ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'सब सेटल...'
Photo Credit - X
क्यों उड़ती हैं अफवाह
पहलाज निहलानी ने आगे कहा था कि आखिर क्यों सुनीता और गोविंदा के तलाक की अफवाहें उड़ती रहती हैं। उन्होंने इसकी वजह उनके लाइफस्टाइल को बताया। उन्होंने कहा था, "वे हमेशा अलग-अलग रहते हैं। वह हमेशा अपनी मीटिंग्स दूसरे बंगले में करते थे, क्योंकि वह देर से सोते है। वह हमेशा उनके साथ ही रहती हैं। फिलहाल उनके पास एक भी फिल्म नहीं है, लेकिन वह रोज शो करते हैं। वह उनके बिजनेस के काम संभालती हैं।"
मालूम हो कि खुद सुनीता भी बता चुकी हैं कि गोविंदा ज्यादातर काम के सिलसिले में दूसरे बंगले में रहते हैं।
यह भी पढ़ें- 'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।