Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ल देखकर एक्ट्रेस को मिलते थे नौकरानी के रोल, एक OTT सीरीज से रातोंरात चमक गई किस्मत

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    सिनेमा जगत के कई अनसुने पहलू ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है। लेकिन फिल्मी गलियारे की एक काली सच्चाई ये भी है यहां एक तरफ नेपोटिज्म के चलते आउटसाइडर के साथ अन्याय होता है, वहीं दूसरी तरफ कलाकारों को शक्ल देखकर रोल ऑफर किए जाते हैं। इस मामले से जुड़ी एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। 

    Hero Image

    कौन है सिनेमा की ये एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चकाचौंध और ग्लैमर्स से भरी फिल्म दुनिया बाहर से तो सबको अच्छी लगती है। लेकिन इसके अंदर क्या-क्या होता है, वो आपको एक कलाकार ही बता सकता है। एक तरफ यहां नेपोटिज्म के चलते ऑउटसाइडर सेलेब्स को मौका नहीं मिल पाता है, तो दूसरी तरफ कुछ फिल्मी सितारों के साथ शक्ल देखकर भेदभाव किया जाता है। इसके चलते उनको टाइपकास्ट रोल ऑफर किए जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नौकरानी के रोल दिए जाते थे। लेकिन कड़े संघर्ष के बाद एक ओटीटी सीरीज ने इस अभिनेत्री को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बना दिया आइए जानते हैं, यहां किसके बारे में बात हो रही है। 

    ओटीटी सीरीज से बदली एक्ट्रेस की किस्मत

    हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) को रिलीज किया गया है। इस सीरीज की कहानी और किरदार हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। पंचायत में एक किरदार बनराकस की पत्नी क्रांति देवी (Panchayat Kranti Devi) का है, जिसे अभिनेत्री सुनीता राजवार (Sunita Rajwar) ने निभाया है। जी हां सुनीता ही वह एक्ट्रेस हैं, जिनको एक समय पर फिल्ममेकर शक्ल देखकर सिर्फ और सिर्फ नौकरानी के रोल ऑफर करते थे। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली

    sunita rajwar

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस मामले की सच्चाई खुद सुनीता ने ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी और कहा था- करियर की शुरुआत में मुझे देखकर हर कोई नौकरानी का रोल ऑफर करता था। हम छोटे-मोटे रोल करने वाले कलाकार थे, इस वजह से हमें वो सुविधाएं या अहमियत नहीं दी जाती थी, जितना की फिल्म की लीड एक्ट्रेस को मिलती थी।

    sunitaRajwar

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    उनके लिए स्पेशल रूम, फ्रिज और एसी जैसे संसाधन सेट पर ही मौजूद रहते थे। खैर हमने फिर भी हार नहीं मानी और अपने हुनर का प्रमाण देने के लिए इंतजार किया और संघर्ष को जारी रखा। ये सच है कि आज मुझे सिर्फ पंचायत के बिट्टू की मां के रूप में पहचाना जाता है। मैं खुश हूं कि क्रांति देवी के किरदार और सीरीज ने मुझे अपनी पहचान दिलाई है। 

    पंचायत सीजन 4 में सुनीता ने किया कमाल

    वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 में क्रांति देवी के भूमिका में सुनीता राजवार ने कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। वह सौ प्रतिशत अपने काम में खरी उतरी हैं और हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बता दें कि सुनीता पंचायत के अलावा स्त्री 2, गुल्लक, ये काली काली आंखें और संतोष जैसे कई थ्रिलर के लिए जानी जाती हैं। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 की प्रधान 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं बेहद मॉर्डन, 66 की उम्र में भी नहीं किसी हसीना से कम