Sridevi को राम गोपाल वर्मा ने किया मजबूर, सेट पर हुईं बेहोश-टूटा दांत, डायरेक्टर ने कहा- '20 मिनट तक उसे...'
दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर एक डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की वजह से श्रीदेवी की सेट पर हालत बिगड़ गई थी। उस वक्त एक्ट्रेस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की पहली सुपरस्टार कही जाती हैं, जिन्हें हिंदी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक खूब सफलता मिली। अभिनय के साथ-साथ श्रीदेवी की खूबसूरती की भी खूब चर्चा होती थी। उन्होंने खुद को इतने अच्छे तरीके से मैंटेन कर रखा था कि वह बाकी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ जाती थीं। हाल ही में, डायरेक्टर पंकज पराशर ने खुलासा किया कि राम गोपाल वर्मा की वजह से श्रीदेवी बेहोश हो गई थीं।
बात 90 दशक के शुरुआती दौर की है। पंकज पराशर श्रीदेवी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं (Meri Biwi Ka Jawab Nahin) बना रहे थे। जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी पर वजन घटाने के लिए दबाव डाला जिसके चलते एक्ट्रेस क्रैश डाइट फॉलो करने लगीं और नमक तक छोड़ दिया। इसका नतीजा यह निकला कि वह शूटिंग के बीच में ही बेहोश हो गईं।
श्रीदेवी को राम गोपाल वर्मा ने किया फोर्स
पंकज पराशर ने फ्राईडे टॉकीज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा को ब्लेम किया और कहा, "एक फिल्म और आई थी मेरी बीवी का जवाब नहीं। वो काफी लंबे समय तक होल्ड हुई। मैंने क्या बोला, हर पिक्चर की जन्मपत्री (किस्मत) होती है। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी राम गोपाल वर्मा जिन्हें मैं उसके लिए (फिल्म के लेट होने के लिए) दोषी ठहराता हूं क्योंकि वह बार-बार श्रीदेवी पर वजन घटाने के लिए दबाव बना रहे थे।"
यह भी पढ़ें- Sridevi सेट पर किसी को नहीं आने देती थीं क्लोज, को-स्टार का खुलासा- 'उनके साथ मेरा एक सलाम...'
Photo Credit - IMDb
सेट पर बेहोश हो गई थीं श्रीदेवी
पंकज पराशर ने आगे बताया कि कैसे क्रैश डाइट के बाद श्रीदेवी की हालत बिगड़ गई थी। उन्होंने कहा, "वह क्रैश डाइट फॉलो करने लगी और जब वो ऐसा करती तो नमक खाना बंद कर देती, फिर उसका बीपी गिर जाता और वह बेहोश हो जाती। जब बेहोश होती और टेबल से टकरा जाती। 20 मिनट तक उसे होश नहीं रहता था और उसका एक दांत भी टूट गया था।"
Photo Credit - Instagram
पंकज ने कहा, "तो हमारा पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। वरना उसकी वजह से फिल्म वैसे भी चल रही थी और उसके चेहरे पर जब लगी तो फिल्म पटरी से उतर गई। फाइनेंसर चला गया, प्रोड्यूसर मर गया। ये सब तो होता ही रहता है तो मैंने पिक्चर छोड़ दी, क्या करें?" 90s में रिलीज होने वाली अक्षय और श्रीदेवी की फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं साल 2004 में बड़े पर्दे पर आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।