Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मेरे सीनियर...' Irrfan Khan से तुलना पर क्या बोले Pankaj Tripathi, बोले- 'ये होना नहीं चाहिए'

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    मेट्रो…इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में कई सारे कलाकार नजर आए। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के किरदार मोंटी को आगे बढ़ाया है। 18 साल बाद फिल्म के सीक्वल को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म आने के बाद से पंकज त्रिपाठी की तुलना

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी और इरफान खान मेट्रो इन दिनों (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग बसु की मच अवेटेड फिल्म मेट्रो… इन दिनों (Metro in Dino) 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऑडियंस न केवल प्रीतम के उस मधुर संगीत को याद कर रही है बल्कि उन्हें साल 2007 में आई लाइफ इन ए… मेट्रो की भी याद आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज त्रिपाठी ने इस मामले में दी सफाई

    नए कलाकारों की तारीफ और खास तौर पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के ‘मोंटी’ किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया। लेकिन इन सबके बावजूद वो फर्स्ट पार्ट में निभाए इसी किरदार और इरफान खान को नहीं भूल पा रहे हैं। लोग पंकज त्रिपाठी और इरफान खान की तुलना करने लगे। अब पंकज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें: Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल

    इरफान खान का सम्मान करते हैं पंकज

    एक तरफ जहां फैंस ने मेट्रो इन दिनों में पंकज त्रिपाठी के ह्यूमर और इमोशनल डेप्थ की तारीफ की। एक्टर ने खुद को ये कहते हुए रिजेक्ट किया कि वो कभी भी इरफान खान की जगह नहीं ले पाएंगे। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में मिर्जापुर एक्टर ने दिवंगत एक्टर को याद किया और इरफान खान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया। इरफान खान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके सीनियर भी थे।

    पंकज के सीनियर रह चुके हैं इरफान

    पंकज ने कहा,"ये तुलना नहीं होनी चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा। मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे वो। हम एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से सीखे हैं। मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखकर सीखता था। उनकी जगह हम सबके दिलों में है।”

    अनुराग बासु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल के लिए इरफान खान ने ही अनुराग बासु से कहा था। इसके साथ ही उन्होंने सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा भी जाहिर की थी।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    अनुराग बसु द्वारा निर्देशित मेट्रो…इन दिनों में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे कलाकार नजर आए। यह फिल्म शहर की पृष्ठभूमि में प्यार और लालसा की खोज करती है। इसकी मैच्योर कहानी, प्रीतम का संगीत और फिल्म के इमोशल टच की काफी ज्यादा तारीफ हुई।

    यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता