Param Sundari First Review: फुल पैसा वसूल या फिजूल! आ गया सिद्धार्थ और जाह्नवी की परम सुंदरी का पहला रिव्यू
Param Sundari First Review सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर अपकमिंग रोमांटिक मूवी परम सुंदरी इन दिनों चर्चा में है। फिल्म कल रिलीज होने वाली है लेकिन अभी ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है। चलिए आपको बताते हैं कि जाह्नवी और सिद्धार्थ की ये रोमांटिक थ्रिलर कैसी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पहली बार ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी परम सुंदरी का सिद्धार्थ और जाह्नवी काफी समय से प्रमोशन कर रहे थे। वे लखनऊ से दिल्ली और उज्जैन तक फिल्म का प्रमोशन करने गए। अब रिलीज से पहले ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है।
परम सुंदरी का पहला रिव्यू
परम सुंदरी की एक स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार रात मुंबई में होस्ट की गई जिसमें कई लोगों ने शिरकत की। फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया पर्सनैलिटी सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) भी आईं और उन्होंने यह देखने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परम सुंदर की तारीफ की है। उनका कहना है कि यह फिल्म एंटरटेनिंग है।
यह भी पढ़ें- 'मैं मलयाली नहीं हूं..' Param Sundari के लिए ट्रोल करने वालों को Janhvi Kapoor ने दिया करारा जवाब
सिमोन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "बेस्ट रोम-कॉम। प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा के साथ फ्रेम में हूं। परम सुंदरी में ऐसा कुछ नहीं है जिसे पसंद न किया जाए। यह एक अच्छी फिल्म और बहुत एंटरटेनिंग मूवी है।"
कैसी है जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री?
फिल्म के साथ-साथ सिमोन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, "केमिस्ट्री 10 में से 15। मुझे कहना होगा, जाह्नवी कपूर इससे बेहतर पहले कभी नहीं दिखीं। तुषार जलोटा आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी के साथ एक जादुई, मज़ेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है। बहुत खुशनुमा, मजेदार, प्यारी और फील-गुड फिल्म है। दोस्तों, इसे जरूर देखें।"
क्या है परम सुंदरी की कहानी?
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा परम सुंदरी की कहानी नॉर्थ के लड़के और साउथ की लड़की की प्रेम कहानी है। इस फिल्म की तुलना शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही है। उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। खैर, परम सुंदरी को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। मूवी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।