Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Param Sundari: रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी Sidharth-Janhvi की फिल्म, इस एक सीन ने खड़ी की मुसीबत

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:35 PM (IST)

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस रोमांटिक फिल्म की कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की है जो प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि रिलीज से पहले ही परम सुंदरी को कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी सिद्धार्थ जाह्नवी की परम सुंदरी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म के एक सीन ने बवाल खड़ा दिया है जिसकी वजह से इसे कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि एक धार्मिक समुदाय ने सीबीएफसी द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट देने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीन ने खड़ी की मुसीबत

    वॉचडॉग फाउंडेशन नामक एक ईसाई ग्रुप ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी में चर्च में दिखाए गए रोमांटिक सीन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस बारे में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), मुंबई पुलिस, इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और महाराष्ट्र गवर्नमेंट को पत्र लिखा है। वॉचडॉग फाउंडेशन के वकील गॉडफ्रे पिमेंटा ने कहा, 'सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत स्थापित सीबीएफसी को धार्मिक भावनाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए फिल्मों को सर्टिफिकेट देने का दायित्व सौंपा है।

    यह भी पढ़ें- रोमांस का मौसम फिर लौटेगा, सैयारा और धड़क 2 के बाद सिल्वर स्क्रीन पर छाएंगी ये लव स्टोरी फिल्में

     एफआईआर दर्ज कराने की उठाई मांग

    उन्होंने आगे कहा, 'चर्च ईसाइयों के लिए एक पवित्र स्थल है और इसमें अश्लील कंटेंट नहीं दिखाना चाहिए। यह सीन कैथोलिक समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है'। फाउंडेशन ने धमकी दी है कि अगर फिल्म और प्रमोशनल वीडियो से यह सीन नहीं हटाए गए तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कैथोलिक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म के लीड कैरेक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है।

    बता दें इस फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ एक पंजाबी लड़के परम की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक साउथ इंडियन लड़की से प्यार हो जाता है जिसका किरदार जाह्नवी कपूर निभा रही हैं। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है और सब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित परम सुंदरी में राजीव खंडेलवाल, आकाश दहिया और मनजोत सिंह भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Param Sundari Trailer: पर्दे पर दिखेगी नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी, रोमांस से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज