Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘इससे मुक्ति चाहिए…’ Paresh Rawal के लिए गले का फंदा बना ये किरदार, बदलना चाहते हैं इसकी छवि

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:12 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी फिल्मों की चर्चा अक्सर चलती है। इन दिनों एक्टर हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में प्रियदर्शन ने इसकी घोषणा की थी। इस बीच अब अभिनेता ने बताया कि वह किस किरदार को अपने लिए गले का फंदा मानते हैं।

    Hero Image
    परेश रावल के लिए गले का फंदा बना यह किरदार (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। लोगों को उनकी कॉमेडी जॉनर की फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती है। अक्सर कुछ कलाकारों के साथ होता है कि लोग उनके एक ही किरदार को हमेशा याद रखते हैं। ऐसा अभिनेता परेश रावल के साथ भी हुआ है। इस बारे में उन्होंने बात करते हुए बताया कि वह किस फिल्म के किरदार की छवि का बदलना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल का नाम आते ही उनका हेरा फेरी फिल्म का किरदरा बाबू राव सभी को याद आता है। कुछ लोग तो उनका नाम भूल जाते हैं, लेकिन इस रोल को हमेशा याद रखते हैं। इस किरदार की लोकप्रियता का यह असर हुआ कि लोग उनके इस कैरेक्टर की बात हमेशा करते रहते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल इस रोल की इमेज से परेशान आ गए हैं। उनका कहना है कि बाबू राव की छवि उनके लिए गले का फंदा बन गई है।

    परेश रावल का 'बाबू राव' के बारे में क्या कहना है?

    परेश रावल ने बाबू राव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'वो तो गले का फंदा है। मैं 2007 में विशाल जी के पास गया था और 2006 में हेरा फेरी 2 रिलीज हो गई थी। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास फिल्म जरूर है, लेकिन अब मैं इस इमेज से छुटकारा पाना चाहता हूं। मेरे पास जो भी ऑफर आता है, उसमें हेरा फेरी के रोल वाली छवि होती है। मैं एक्टर हूं और एक किरदार के दलदल में फंसना बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं।'

    ये भी पढ़ें- ‘बियर की तरह पीना…’ Paresh Rawal को Veeru Devgan ने दी थी यूरिन पीने की सलाह, 15 दिनों में दिखा था चमत्कारी असर

    हेरा फेरी 3 की चल रही है तैयारी

    जनवरी में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 की घोषणा की थी। इसके बाद से ही यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसमें एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आएंगे। बता दें कि साल 2000 में हेरा फेरी की पहली फिल्म आई थी और इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में आया, लेकिन इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों के बीच बनी हुई है। यही कारण है कि इसका तीसरा पार्ट बनाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- मटन खिलाकर Nana Patekar ने प्रोड्यूसर से धुलवाए थे बर्तन, Hera Pheri एक्टर Paresh Rawal ने बताया किस्सा