Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan 2: स्क्रिप्ट हो गई लॉक, शूटिंग शेड्यूल भी फाइनल! आ गया Shah Rukh Khan की पठान 2 से जुड़ा जरूरी अपडेट

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:26 AM (IST)

    Pathaan 2 Movie 2023 में फिल्म पठान के जरिए शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने करीब 5 साल बाद सिनेमा जगत में वापसी की थी। बॉक्स ऑफिस पर पठान मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब इस मूवी के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज है और पठान 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है। जो शाह रुख के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देगा।

    Hero Image
    पठान 2 को लेकर आई बड़ी खबर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर की सबसे सफल मूवीज में से एक है। 2023 में आई इस मूवी के जरिए किंग खान ने करीब 5 साल बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो ऐतिहासिक रही। लंबे समय से पठान (Pathaan) के सीक्वल के लेकर चर्चा तेज हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शाह रुख की इस अपकमिंग मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जो पार्ट 2 की स्क्रिप्टिंग और शूटिंग से जुड़ा है। आइए इस लेख में पठान 2 (Pathaa 2) को लेकर डिटेल्स में जानते हैं। 

    तैयार हुई पठान 2 की स्क्रिप्टिंग

    पठान की बंपर सक्सेस के बाद से इसके पार्ट 2 को लेकर सुर्खियां तेज हैं। सबसे पहले पठान 2 के डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद से हटकर अयान मुखर्जी के हाथों में पहुंची और अब इसकी स्क्रिप्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मिड डे की खबर के अनुसार निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पठान के सीक्वल की कहानी को लिख लिया है और स्क्रिप्ट को लॉक कर लिया है। जल्द ही इस मूवी की आगे की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। 

    ये भी पढ़ें- Dil Toh Pagal Hai Re-Release: ‘सनम तेरी कसम’ को टक्कर देने आ गए शाह रुख खान! इस दिन री-रिलीज होगी क्लासिक मूवी

    फोटो क्रेडिट- imdb

    इसके अलावा पठान 2 के शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी जानकारी सामने आई है, जिसके आधार पर अगले साल 2026 के क्वाटर से इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती है। ये भी अपडेट है कि पठान पार्ट 2 में प्रीक्वल टाइप की थोड़ी से कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें जॉन अब्राहम की झलक भी देखने को मिल सकती है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    माना जा रहा है कि 2027 के लास्ट में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट को आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। इस ताजा जानकारी के सामने आने के बाद शाह रुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। 

    बॉक्स ऑफिस पर पठान ने मचाई थी धूम

    दरअसल शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी मूवीज की लिस्ट में शामिल है। 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस मूवी ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। बता दें कि पठान पहली बॉलीवुड की फिल्म बनी थी, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। 

    ये भी पढ़ें- Jawan में Shah Rukh Khan का गंजा लुक स्क्रिप्ट का नहीं था हिस्सा, फिर कहां से आया आइडिया?