सोनाली बेंद्रे ने फिल्में छोड़ क्यों चुना टीवी, 'पति-पत्नी और पंगा' होस्ट कर रहीं एक्ट्रेस ने बताई वजह
सोनाली बेंद्रे आजकल पति पत्नी और पंगा शो को होस्ट कर रही हैं। फिल्मों के बाद टीवी में काम करने के उनके फैसले पर कई लोगों ने आपत्ति जताई लेकिन सोनाली ने अब इसके पीछे की वजह बताई है। सोनाली अपने पति गोल्डी बहल को इस फैसले का क्रेडिट देती हैं।

एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनाली बेंद्रे इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' की होस्ट के रूप में नजर आ रही हैं, लेकिन यह उनका पहला शो नहीं है। एक्ट्रेस इससे पहले कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं। हालांकि, टीवी में काम करने का उनका फैसला इतना आसान नहीं था, कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और सोनाली को इसमें ना आने की सलाह भी दी। लेकिन फिल्मों के बाद टीवी चुनने पर सोनाली ने खुलासा किया है।
लोगों ने की आलोचना
सोनाली ने अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की सफलता के बाद पहली बार 'क्या मस्ती क्या धूम' में टेलीविजन पर नजर आईं। उस वक्त लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या सोनाली अपनी राह भटक गई हैं। लेकिन इसके बाद भी वे कई टीवी शो में नजर आई और अब वे मुनव्वर फारुकी के साथ 'पति-पत्नी और पंगा' को होस्ट कर रही हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- दिखेगा पति-पत्नी का पंगा! 10 साल बाद टीवी पर वापसी के लिए तैयार Gurmeet Choudhary और Debinna Bonnerjee
सोनाली ने क्यों चुना टीवी
फिल्मों में सक्सेस मिलने के बावजूद टीवी चुनने पर सोनाली ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'सबको लगा कि मैं अपना रास्ता भटक गई हूं क्योंकि टीवी देखने का कोई मतलब ही नहीं रह गया था। लेकिन यह एक बेहतरीन शो था, मुझे उस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, और मुझे लगा कि इससे अच्छी कमाई हो रही है'। यानि टीवी से भी सोनाली को अच्छा खासा पे-चैक मिल रहा था और यही वजह थी कि उन्होंने टीवी को हां कहा।
पति ने किया सपोर्ट
टीवी चुनने के फैसले के लिए सोनाली अपने पति गोल्डी बहल को क्रेडिट देती हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डी ने मुझे इतना बड़ा फैसला लेवे में मदद की और यह वाकई अच्छा भी रहा। सोनाली ने आगे कहा, 'टीवी फ्यूचर है,टेलीविजन बड़ा बनने वाला है'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
सोनाली बेंद्रे का पति पत्नी और पंगा
सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह कलर्स टीवी शो ड्रामा, हंसी और प्यार के तड़के के साथ भरा हुआ है। क्योंकि इसमें 6 मजेदार कपल कई चैलेंजेस का सामना करेंगे।
शो में रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीतिका फोगट-पवन कुमार और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी जैसे सेलेब्रिटी कपल शामिल हैं। हर कपल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगा जिसमें उनकी कंपेटिबिलिटी, केमिस्ट्री और सेंस ऑफ ह्यूमर को परखा जाएगा। जिसमें भरपूर मस्ती और मनोरंजन होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।