Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pati Patni Aur Woh 2 में तीसरी एक्ट्रेस ने मारी एंट्री, Ayushmann Khurrana संग दोबारा फरमाएंगी रोमांस?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    Pati Patni Aur Woh 2 Cast अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाले समय में फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए पहले ही दो एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया था और अब खबर आ रही है कि इसमें तीसरी एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई है।

    Hero Image
    पति पत्नी और वो 2 स्टार कास्ट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी अपकमिंग मूवी का नाम पति पत्नी और वो 2 (Pati Patni Aur Woh 2) है। लंबे समय सेउनकी इस फिल्म की चर्चा चल रही है, खासतौर पर स्टार कास्ट को लेकर ये कॉमेडी मूवी लगातार सुर्खियां बटोर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि पति पत्नी और वो के सीक्वल में तीसरी एक्ट्रेस ने एंट्री मारी है, जो आयुष्मान संग पर्दे पर रोमांस फरमाती हुईं नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि वह कौन सी अदाकारा हैं, जिनके हाथ पति पत्नी और वो पार्ट 2 लगी है।

    पति पत्नी और वो 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

    आयुष्मान खुराना की आने वाली ये फिल्म साल 2019 में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो का सीक्वल है। ऐसे में मेकर्स ने पुरानी स्टार कास्ट को पूरी तरह से रिप्लेस करते हुए पार्ट 2 में नए चेहरों को शामिल किया है। लीड रोल में आपको आयुष्मान नजर आएंगे, इतना ही नहीं इस मूवी के लिए वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम पहले ही सामने आ चुका है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- साड़ी-बिंदी में मचाया धमाल! जब रितेश से लेकर आयुष्मान तक बन गए 'लेडी', देखने वालों की छूट गई हंसी

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अब पति पत्नी और वो दो में आपको बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी नजर आएंगी। जो मूवी में तीसरी हीरोइन की भूमिका निभाती हुई दिख सकती हैं। रकुल की एंट्री से ये मालूम पड़ता है कि इस कॉमेडी में तीन-तीन प्रेम कहानियों को पर्दे पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी इस मामले की आधिकारिका पुष्टि होना बाकी है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये दूसरा मौका है, जब रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों कलाकार साल 2022 में आई फिल्म डॉक्टर जी में भी एक संग दिखाई दिए थे। माना जा रहा है कि पति पत्नी और वो पार्ट 2 में आयुष्मान इन तीनों हीरोइन संग रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे। 

    कब रिलीज होगी पति पत्नी और वो 2

    पति पत्नी और वो 2 की मेकिंग के क्लोज सोर्स के आधार पर फिलहाल मेकर्स इस मूवी के लिए कास्ट को फाइनल कर रहे हैं और जल्द ही इसका शूटिंग शेड्यूल भी कन्फर्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना की इस अपकमिंग मूवी को अगले साल सेकेंड हाफ में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- 'मैंने तो आयुष्मान को Kiss किया लेकिन...' Panchayat S4 से हटाए गए Kissing scene पर क्या बोले Jitendra Kumar?