Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ Rajkummar Rao तक पहुंचने के लिए Patralekha को कॉन्टैक्ट करते हैं लोग, बोलीं- 'मुझे कमतर महसूस...'

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:27 PM (IST)

    फुले मूवी में सावित्रीबाई फुले का किरदापर निभाने वालीं पत्रलेखा (Patralekha) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कैसा लगता है जब कोई उन्हें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की पत्नी बुलाता है। पत्रलेखा खुद भी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं ऐसे में किसी स्टार की पत्नी के रूप में पहचाने जाने पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    राजकुमार राव की पत्नी कहलाना पत्रलेखा को नहीं है पसंद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पत्रलेखा (Patralekha) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों सालों से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू बिखेर रहे हैं। हालांकि, बार-बार राजकुमार की पत्नी कहलाना पत्रलेखा के लिए सहज नहीं है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह राजकुमार की पत्नी के रूप में पहचाने जाने पर नफरत करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव के साथ पत्रलेखा ने फिल्म सिटीलाइट्स से डेब्य किया था। आज राजकुमार बीवी से ज्यादा पॉपुलर हैं और कई बार लोग उनसे मिलने के लिए अभिनेत्री का सहारा लेता हैं जो उन्हें कमतर महसूस कराता है। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।

    इस चीज से नफरत करती हैं पत्रलेखा

    गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में पत्रलेखा ने कहा, "मुझे वाकई राजकुमार की पत्नी कहलाने से नफरत है। मैं इस चीज से नफरत करती हूं और मैं खुद को छोटा महसूस करती हूं। क्योंकि मेरा एक नाम है, मेरा एक अस्तित्व है। आपको लगता है मेरी जिंदगी आसान है क्योंकि मेरे हसबैंड फेमस हैं लेकिन यह कभी आसान नहीं होने वाला है।"

    यह भी पढ़ें- ‘Phule’ के कट पर भड़के VBA चीफ प्रकाश अंबेडकर, सीन्स हटाने को लेकर CBFC को दी चेतावनी

    Patralekha

    Photo Credit - Instagram

    मीडिया से की ये गुजारिश

    पत्रलेखा ने आगे कहा, "अगर आप खुद को एक इंसान के तौर पर स्थापित करने और अपना खुद का करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह बहुत मुश्किल है। मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि ऐसा न करें क्योंकि इसमें बहुत मेहनत लगती है। मैं कभी भी सहज नहीं हो पाऊंगी और मरते दम तक लड़ती रहूंगी।" 

    पत्रलेखा का सहारा लेकर राज तक पहुंचना चाहते हैं लोग

    पत्रलेखा ने कहा, "लोग अक्सर मुझसे सिर्फ राज (राजकुमार) तक पहुंचने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं। वे मेरे पास स्क्रिप्ट इसलिए नहीं लाते क्योंकि वे मुझे चाहते हैं, बल्कि इसलिए लाते हैं क्योंकि वे उन्हें कास्ट करना चाहते हैं और फिर यह क्लियर हो जाता है कि चारा क्या है, वे चाहते हैं कि मैं इसे राज के पास ले जाऊं और फिल्म मेरी हो जाए।"

    Rajkummar Rao Patralekha

    Photo Credit - Instagram

    मालूम हो कि राजकुमार और पत्रलेखा ने एक-दूसरे को करीब एक दशक से भी ज्यादा एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों ने 2021 में ही राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

    यह भी पढ़ें- 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया...', Phule के विवाद पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों टल गई फिल्म?