Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति संग्राम सिंह संग मालदीव में वेकेशन पर पहुंची पायल रोहतगी, बिकिनी में ढहाया कहर

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 03:24 PM (IST)

    Payal Rohatgi Maldives Photo पायल रोहतगी और संग्राम सिंह अपनी शादी के तीन महीने बाद हनीमून पर निकले हैं । इन दिनों ये कपल मालदीव में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरे और वीडियो शेयर कर रही है ।

    Hero Image
    Payal Rohatgi, Sangram Singh, Maldives vacation, Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन। Payal Rohatgi Maldives Photo: पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने इसी साल जुलाई में शादी की थी। दोनों ने प्यार की नगरी आगर में सात फेरे लिए थे। आगरा में शादी के बाद इस कपल ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमे कई टीवी और बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। वहीं अब शादी के तीन महीने बाद ये कपल हनीमून मनाने मालदीव पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदीव पहुंचे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह

    इस्टाग्राम पर पायल ने मालदीव के वीडियो और फोटोज शेयर की है, जिसमे एक्ट्रेस बिकिनी में नजर आ रही हैं। कभी समंदर किनारे इठालते हुए तो कभी पुल किनारे मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। कभी वह पूल में वहां के लजीज पकवान का आनंद लेती नजर आती हैं। पायल रोहतगी समंदर किनारे रील्स भी बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं। सभी को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

    पायल ने बिकिनी में ढाहया करह

    इस वीडियो में पायल व्हाइट एंड रेड कलर की बिकिनी में कहर ढाहती नजर आ रही हैं। इस ग्रीन आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। पायल का ये अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति के पैर दबाती हुई नजर आ रही हैं। समंदर किनारे कपल का बेहद दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। इस दौरान पायल ग्रीन शॉर्ट्स, चेहरे पर चश्मा लगाए और बालों पर कैप पहने काफी स्टनिंग दिख रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

    पायल और संग्राम की लव स्टोरी

    साल 2011 में रिएलिटी शो सर्वाइवर इंडिया के दौरान पायल और संग्राम की मुलाकात हुई थी और यहीं दोनों को प्यार हुआ। इसके बाद साल 2014 के फरवरी महीने में दोनों ने सगाई की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

    यह भी पढ़ें- Uorfi Javed Video: बहनों संग उर्फी जावेद ने की पार्टी, जालीदार कपड़ों में आई नजर