Masti 4 में हुई बॉलीवुड के इस छुपे रुस्तम कॉमेडियन की एंट्री, पहली बार बना फ्रेंचाइजी का हिस्सा
फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 के यूके शेड्यूल की शुरुआत की घोषणा की। अपनी उत्सुकता साझा करते हुए जावेरी ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और आगे के मजेदार सफर का संकेत दिया। अब इस कड़ी में एक और अभिनेता का नाम जुड़ गया है जिससे ये जाहिर होता है कि ये मस्ती और मजेदार होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में खबर आई थी कि रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने यूके में 'मस्ती 4' (Masti 4) की शूटिंग शुरू कर दी है। अब, इस एडल्ट कॉमेडी की नई किस्त में एक और नाम जुड़ गया है। खबर आ रही हैं कि एक पॉपुलर कॉमेडियन ने भी इस तिकड़ी को ज्वाइन कर लिया है। उन्हें दो हफ्ते पहले ही टीम में शामिल किया गया है।
किस एक्टर ने ली जगह
एक्टर इस जॉनर में पहले से ही बहुत कॉम्फर्टेबल हैं और इस तरह की फिल्में कर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की। इस पर बात करते हुए तुषार कपूर ने हंसते हुए कहा,"सच कहूं तो यह कॉलेज रीयूनियन जैसा लग रहा है, बस थोड़ा ज्यादा वाइल्ड।"
यह भी पढ़ें- इस मजबूरी के कारण Tusshar Kapoor को करना पड़ा मुंबई लोकल ट्रेन का सफर, फैंस ने वीडियो देख बोल दी ऐसी बात
View this post on Instagram
पहले भी कई कॉमेडी फिल्म में कर चुके हैं काम
बता दें कि बोल्ड कॉमेडी करना अभिनेता के लिए कोई नई बात नहीं है, उन्होंने इससे पहले क्या कूल हैं हम फ्रैंचाइज़ी में काम किया है, जिसमें उन्होंने रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। शायद यही वजह है कि कपूर मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर आश्वस्त हैं।
लोगों ने किया मेरा स्वागत- तुषार
मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी तीनों अभिनेताओं के साथ अलग-अलग काम किया है। इसलिए, हमारे बीच की केमिस्ट्री को लेकर चिंतित होने का कोई कारण नहीं था। जब मैं आउटडोर वेन्यू पर पहुंचा तो उन्होंने खुले दिल से मेरा स्वागत किया। मुझे यकीन है कि स्क्रीन के पीछे की मस्ती ऑन स्क्रीन भी दिखाई देगी।
तुषार को बेहद पसंद आई कहानी
बता दें कि कॉमेडी शैली में मस्ती एक सफल ब्रांड है। कहानी और अपना रोल सुनने के बाद तुषार कपूर तुरंत इस रोल के लिए राजू हो गए। मस्ती 4 के साथ, निर्माताओं का लक्ष्य मार्डन टेस्ट के साथ तालमेल बिठाते हुए 2000 के दशक की शुरुआत की युवा स्पिरिट को वापस लाना है। इस तरह से तुषार कपूर की उपस्थिति चीजों को थोड़ा बदल सकती है। तुषार की एंट्री से एक बात तो तय है कि फिल्म में जबरदस्त धमाल होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।