एस एस राजामौली ने इस लड़की को बना दिया था रातोंरात स्टार, Baahubali 2 में निभाया था ये किरदार
बाहुबली द कन्क्लूजन प्रभास के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद लोगों को ये जवाब मिला की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। सिर्फ प्रभास ही नहीं इस फिल्म ने एक और बच्ची को रातों-रात फेमस कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बाहुबली: द कन्क्लूजन प्रभास के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड ऑडियंस का भी फेवरेट बना दिया था। 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' सिर्फ एक ये सवाल ही नहीं, बल्कि इस एक्शन फैंटसी फिल्म के हर सीन ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।
सिर्फ बाहुबली से प्रभास-तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी को ही नहीं, एक और लड़की थी जिसे दर्शकों ने फिल्म में बहुत प्यार दिया था। एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखने वाली कौन सी थी वह लड़की, जिसे एस एस राजामौली की फिल्म ने किया था रातों-रात फेमस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट:
बाहुबली: द कन्क्लूजन ने बदली थी बच्ची की किस्मत
अगर आपने थिएटर या टीवी पर बाहुबली: द कन्क्लूजन देखी है, तो आपको ये बच्ची निश्चित तौर पर याद होगी। बाहुबली द बिगिनिंग में एक सीन था, जब महेंद्र बाहुबली अगला शासक होगा, ये सोचकर भल्लालदेव उसे बचपन में ही जन्म के साथ खत्म करने की योजना बनाता है, लेकिन मां शिवगामिनी नदी के रास्ते से उसे लेकर भाग जाती है। फिल्म में बाहुबली के बचपन के काफी सीन दिखाए गए हैं, जिनमें ये बच्ची नजर आई है।
यह भी पढ़ें- Adipurush: क्या 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी प्रभास की 'आदिपुरुष'? यूएस में शुरू हो गई एडवांस बुकिंग
Photo Credit- Instagram
सबसे पहले तो आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रभास के बचपन का किरदार 'बाहुबली' में किसी लड़के ने नहीं, बल्कि लड़की ने निभाया था। जिस समय पर लड़की ने बाहुबली का किरदार निभाया था, उस समय वह सिर्फ 18 महीने की थी।
बाहुबली 2 से स्टार बनी इस बच्ची का क्या है नाम?
फिल्म में बाहुबली प्रभास के बचपन का रोल निभाने वाली इस बच्ची का नाम अक्षिता वाल्सन है, जो नीलीस्वरम केरल की रहने वाली हैं। दरअसल, अक्षिता के पिता एस एस राजामौली में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव का काम करते थे। एस एस राजामौली को एक बच्चे की तलाश थी, जो प्रभास के बचपन का किरदार फिल्म में निभा सके। ऐसे में जब उनको ये पता लगा कि उनकी प्रोडक्शन टीम में ही एक शख्स की 18 महीने की बच्ची है, तो उन्होंने उसे ही अपनी फिल्म में ये मुख्य किरदार निभाने का अवसर दे दिया।
Photo Credit- Instagram
हालांकि, अब अक्षिता वाल्सन कहां हैं और क्या कर रही हैं, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने टोटल वर्ल्डवाइड 1810.60 करोड़ तक का बिजनेस किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।