IPL खत्म होने के 3 दिन बाद Preity Zinta ने पंजाब किंग्स की हार पर तोड़ी चुप्पी, लिखा- हम वादा करते हैं कि....
3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल के 18वें सीजन में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रन से पंजाब किंग्स को हरा दिया। जीत के इतने करीब आकर मिली हार से प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स काफी निराश हुई थी। अब हाल ही में प्रीति जिंटा ने तीन दिन बाद एक पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच शायद ही फैंस भूल पाए। 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला गया, जहां विराट कोहली की टीम ने 6 रन से कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम को शिकस्त थी।
17 साल बाद आरसीबी को आईपीएल में मिली इस खुशी का जश्न विराट कोहली के फैंस फायरक्रेकर के साथ अलग-अलग शहरों में मना रहे थे, तो वहीं पंजाब किंग्स के फैंस और प्लेयर इतने करीब पहुंचकर मिली हार से काफी निराश थे। प्रीति जिंटा के चेहरे पर भी उस दौरान सब उदासी देखने को मिली थी। हालांकि, अब तीन दिन बाद प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।
प्रीति जिंटा ने कहा जॉब खत्म करने के लिए लौटेंगे
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाब किंग्स की एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें श्रेयस अय्यर से लेकर अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल सहित सभी प्लेयर्स नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, "हम जैसा चाहते थे, खेल का वैसा एंड नहीं हुआ, लेकिन ये जर्नी बहुत ही शानदार थी"।
यह भी पढ़ें: PBKS का चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा... हार से टूटकर बिखरीं Preity Zinta; रुला देंगी ये 5 PHOTOS
उन्होंने आगे लिखा, "ये सफर एक्साइटिंग, एंटरटेनिंग और प्रेरित करने वाला था। जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में हमारे शेरों ने फाइट की और धैर्य रखा वह मुझे बेहद ही पसंद आया। जिस तरह से हमारे कैप्टन, हमारे सरपंच ने लीड करके आगे बढ़कर सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस आईपीएल को डोमिनेट किया, वह मुझे बहुत पसंद आया"।
Photo Credit- Instagram
अभी काम पूरा नहीं हुआ है-प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने आगे पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ये साल सबसे अलग था। नेशनल ड्यूटी करते हुए हमारे कई मुख्य प्लेयर्स घायल हो गए और हम हार गए, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड कायम कर लिया। मुझे पंजाब किंग्स के हर प्लेयर पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जान डाल दी। हमारे सपोर्टिंग स्टाफ से लेकर पंजाब किंग्स के हर व्यक्ति को इस शानदार सीजन के लिए दिल से शुक्रिया। हमारी शेर टीम-हमारे फैंस जिन्होंने हमें हमेशा सपोर्ट किया, उनका खास तौर पर धन्यवाद।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, "आज हम जहां भी पहुंचे हैं, वह सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है। मैं वादा करती हूं की इस जॉब को खत्म करने के लिए हम वापस जरूर लौटेंगे, अभी तक काम अधूरा है। अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं, तब तक सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए। लव यू ऑल"। प्रीति के इस पोस्ट पर फैन्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और अगले साल उनकी जीत की कामना कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।