Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Madhavan: आर्मी मैन बनने का था सपना, किस्मत ने बना दिया एक्टर, किसी फिल्म से कम नहीं आर माधवन की कहानी?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    फिल्म आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख संग नजर आ रहे आर माधवन ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले डिफेंस में जाने का मन बनाया था. यहां तक कि उन्होंने ब्रिटीश आर्मी में ट्रेनिंग भी ली थी. हालांकि बाद में उनकी राहें मुड़ गई और उन्होंने एक्टिंग का सफर शुरू किया.

    Hero Image
    ''आप जैसा कोई'' में फातिमा सना शेख संग स्क्रीन शेयर कर रहे हैं माधवन/ Photo Credit- Movie Poster

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से दर्शकों के दिलों में छाए आर माधवन फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही 'आप जैसा कोई' में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वे फातिमा सना शेख संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि एक वक्त था जब आर माधवन का सपना डिफेंस में जाने का था। जानें आर माधवन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म से मिला बड़ा ब्रेक

    आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है और उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ था। माधवन ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया। उन्हें बड़ा ब्रेक 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से मिला। जिसके बाद उन्होंने थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु और रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।

     फोटो क्रेडिट- फिल्म पोस्टर
    ब्रिटिश आर्मी में की ट्रेनिंग 

    एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है और कॉलेज के दिनों में ही उन्हें कल्चरल फेस्टिविटी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कनाडा भेजा गया था। इसके बाद 1992 में उन्हें इंग्लैंड में रॉयल आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला। इसके बाद से ही माधवन के मन में एयरफोर्स में शामिल होने की इच्छा पनप गई।

    यह भी पढ़ें- मराठी-हिंदी विवाद को लेकर R Madhavan की दो टूक राय, बोले- मैं तमिल भी बोलता हूं और...

    इंग्लिश फिल्म से किया डेब्यू

    आर. माधवन ने इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' (1997) से अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक भारतीय पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। उनकी पहली भारतीय फिल्म कन्नड़ भाषा में थी जिसका नाम 'शांति शांति शांति' (1998) था, जो 'इन्फर्नो' के बाद रिलीज हुई थी।

    फोटो क्रेडिट- फिल्म पोस्टर

    इसके बाद माधवन ने जोड़ी ब्रेकर्स, रहना है तेरे दिल में, दिल विल प्यार व्यार, थ्री इंडियट्स, धोखा, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अब वे फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में नजर आ रहे है। उनकी पिछली कुछ हिट फिल्मों में 'शैतान' और 'केसरी चैप्टर 2' है जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।

     माधवन का डायरेक्टोरियल डेब्यू

    एक्टिंग में अपना दमखम दिखाने के बाद 2022 में आर माधवन ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली और फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था वहीं इसे दर्शकों और क्रिटीक्स की भी सराहना मिली थी।

    फोटो क्रेडिट- फिल्म पोस्टर

    अपनी ही स्टूडेंट से की शादी

    माधवन की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं तो आपको बता दें कि डिग्री पूरीव करने के बाद माधवन ने पूरे इंडिया में कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की वर्कशॉप चलाई थीं जिसके तहत वे महाराष्ट्र भी गए थे। वहां 1991 में उनकी मुलाकात अपनी पत्नी सरिता बिरजे से हुई. इसी दौरान दोनों की डेटिंग शुरू हो गई. माधवन के फिल्मों में आने से पहले ही दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया 

    माधवन एक अच्छे स्टूडेंट होने के साथ ही एक बेहतरीन टीचर भी थे. वहीं फिल्मों में आने के बाद एक्टिंग में उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फैंस उन्हें 'मैडी' कहकर बुलाते है. इसके बाद 'रॉकेट्री' को निर्देशित कर उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वे डायरेक्टर भी कमाल के हैं. आप जैसा कोई के बाद दर्शक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए एक्साइटेड हैं.

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar स्टार आर माधवन को प्रियंका चोपड़ा की सक्सेस लगती है पर्सनल, बोले- 'हम सपना देखते...'