Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह भद्दा...', आधी उम्र की हीरोइनों के साथ काम करने पर R Madhavan की दो टूक, पहली बार कही ये बात

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) ने हाल ही में आप जैसा कोई में 40 साल के मिडिल क्लास शख्स का किरदार निभाया था। अब अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में हीरोइनों के चुनाव पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र पर भी चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    आर माधवन ने हीरोइनों की उम्र को लेकर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी वर्ल्ड में हमेशा से ही अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के बीच एज गैप को लेकर सवाल उठता आया है। सिकंदर मूवी में सलमान खान का 29 साल की रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करना या फिर अपकमिंग मूवी धुरंधर में रणवीर सिंह के अपोजिट 20 साल की एक्ट्रेस सारा अर्जुन को कास्ट करना... हीरो का छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस करना कई बार विवादों में घिर जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बढ़ती उम्र को लेकर चिंतित आर माधवन

    अब आर माधवन ने आधी उम्र की हीरोइनों के साथ काम करने और अपने उम्र के हिसाब से किरदार निभाने पर बात की है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "उम्र को लेकर सबसे पहले आपको तब झटका लगता है जब आपके बच्चों के दोस्त आपको अंकल कहने लगते हैं। यह आपको चौंका देता है, लेकिन फिर आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है।"

    यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के सपोर्ट में उतरे आर माधवन, बोले- 'कुछ फ्लॉप फिल्में देने का मतलब...'

    हीरोइनों का चुनाव पर रखे ध्यान

    55 साल के अभिनेता ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ हीरोइनों का चुनाव भी जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा, "जब आप फिल्में कर रहे होते हैं तो आपको एहसास होता है कि आपको हीरोइनों के चुनाव में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि भले ही वे आपके साथ काम करना चाहती हों, लेकिन ऐसा लगता है कि अभिनेता फिल्म के बहाने मजे कर रहा है। लोगों को लगता है कि ये फिल्म के बहाने ऐश कर रहा है। अगर किसी फिल्म से यही चीज दिख रही है तो उस किरदार के लिए सम्मान नहीं रहता।"

    R Madhavan movie

    Photo Credit - X

    आधी उम्र की हीरोइनों संग काम करने पर बोले एक्टर

    आर माधवन ने आगे कहा, "मुझे यह भी एहसास है कि मेरे शरीर की क्षमता इतनी नहीं है कि मैं 22 साल के लड़के जैसा काम कर सकूं। मेरे लिए यह समझना जरूरी है कि उम्र और मैं जिन लोगों के साथ काम कर रहा हूं, वे सब एक-दूसरे से मेल खाते हों ताकि यह भद्दा न लगे।" मालूम हो कि माधवन ने आप जैसा कोई मूवी में 33 साल की फातिमा सना शेख के साथ काम किया था जिसमें वह 40 साल की उम्र के शख्स के किरदार में दिखे थे।

    यह भी पढ़ें- Tanu Weds Manu Returns के बाद पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी R Madhavan और कंगना रनौत की जोड़ी, क्या है नई फिल्म?