'मैं चाहता था लोग नफरत...'R Madhvan ने बताया क्या था Shaitaan मूवी का सबसे खतरनाक सीन, शूट करने में आई दिक्कत
आर माधवन हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म शैतान में काम कर चुके हैं। फिल्म में भले ही माधवन का नेगेटिव किरदार था लेकिन उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। एक बार तो वो अजय देवगन के रोल को ओवरशैडो कर गए थे। इस फिल्म के कई ऐसे सीन हैं जो आपको अंदर तक झकझोर तक रख देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। आर. माधवन ने साल 2024 में आई फिल्म शैतान में वनराज नामक खलनायक का रोल प्ले किया था। ये एक शैतानी खलनायक का रोल था जोकि थोड़ा सा साइको टाइप हो जाता है। यह फिल्म गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। इसमें अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं। माधवन के इस किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था।
आर माधवन ने निभाया था खलनायक का रोल
साइकोलॉजिकल हॉरर हिट शैतान में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आर. माधवन ने हाल ही में फिल्म के कुछ सीन्स पर बातचीत की जिन्हें शूट करने में काफी ज्यादा चुनौतियां आई थीं। जियो स्टूडियो ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें काजोल माधवन से बातचीत में पूछती हैं कि क्या शैतान में कोई ऐसा दृश्य था जो बहुत विचलित करने वाला या वास्तविक लगता था? में बताया जिसने उन्हें सेट पर बहुत बेचैन कर दिया था।
यह भी पढ़ें: OTT की मस्ट वॉच सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर है 2 घंटे की ये फिल्म, भूत-प्रेत वशीकरण की खौफनाक कहानी
किस सीन ने कर दिया था परेशान?
माधवन ने इस पर बोलते हुए कहा कि हां, एक सीन बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग था जिसमें उनका किरदार अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी को पूरी रात नाचने के लिए मजबूर करता है, जिसके परिणामस्वरूप वह शारीरिक तनाव के कारण पेशाब कर देती है।
आर माधवन ने क्या बनाई थी प्लानिंग
माधवन ने कहा, "यह एक बहुत ही संवेदनशील सीन था।" एक्टर बोले, "एक ऐसा क्षण है जब मैं जानकी को रातभर नाचने के लिए कहता हूं। वह एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच जाती है जहां वह खुद को रोक नहीं पाती और पेशाब कर देती है। ओरिजनल वर्जन में ये सीन थोड़ा अलग था लेकिन यहां, मुझे एहसास हुआ कि एक खलनायक के रूप में भी, अगर मैं उस पल के दौरान उसे देखता हूं, तो यह एक बिल्कुल अलग संदेश भेजेगा। मैं चाहता था कि दर्शक घृणा महसूस करें,दया का यहां कोई सीन नहीं था। "
माधवन ने बताया कि उन्होंने सीन को सरल बनाने के लिए कुछ बदलाव किया। एक्टर ने कहा, "मैंने खुद को एक कंबल में लपेट लिया, जानबूझकर उसकी ओर देखने से परहेज किया। यह निर्णय काफी काम आया और सीन अच्छे से शूट हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।