Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raaj Kumar की बेटी सिनेमा में रही थी महा फ्लॉप, इस एक्टर के प्यार में थीं पागल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:22 AM (IST)

    Raaj Kumar Daughter बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कुमार और उनसे जुड़े किस्से हमेशा से चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बतौर एक्ट्रेस सिनेमा जगत में महा फ्लॉप रही थीं। आइए जानते हैं कि वह कौन हैं और उनसे जुड़ा विवाद क्या था।

    Hero Image
    अभिनेता राज कुमार की एक्ट्रेस बेटी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी जगत के बड़े सितारे और उनके स्टार किड को लेकर लंबे समय से हम एक सीरीज चला रहे हैं। जिसके माध्यम से हर रोज आपको एक नए गुमनाम स्टार किड की जानकारी देते हैं। आज बारी बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर रहे राज कुमार की फैमिली से की जाएगी। उनकी एक बेटी हैं (Raaj Kumar Daughter) वास्तविकता पंडित। जिन्होंने अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में किस्मत अजमाई, लेकिन बतौर एक्ट्रेस वह फिल्मी दुनिया में सफल नहीं रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक सुपरस्टार के प्यार सारे हदें पार करने के चलते वास्तविकता (Vastavikta Pandit) का नाम विवादों में रहा। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    राज कुमार की बेटी वास्तविकता

    करीब 4 दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में राज कुमार ने अपनी शानदार मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। एक्टिव करियर के दौरान राज ने गायत्री पंडित के साथ शादी रचाई। इसके बाद वह तीन बच्चों के पिता बनें, जिनमें बेटी वास्तविकता, पुरू और पानिनी राजकुमार का नाम शामिल है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Raaj Kumar की विदेशी बहू के आगे फेल हैं बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हसीनाएं, तस्वीरें देख फिसल जाएगा दिल

    वास्तविकता अभिनेता की इकलौती बेटी हैं। फिल्मी फैमिली से नाता रखने वालीं वास्तविकता पंडित ने भी बॉलीवुड में कदम रखा। माना जा रहा था कि सुपरस्टार पिता के स्टारडम का उनको काफी फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह एक फ्लॉप एक्ट्रेस बनकर रह गईं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    अपने छोटे से एक्टिंग करियर में वास्तविकता पंडित ने बहुत कम मूवीज में काम किया, जिनमें जद्दोजहद, ऐसी भी क्या जल्दी, मिट्टी और ऐठ शनि जैसी चुनिंदा फिल्मों के नाम ही शामिल रहे। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बात की जाए वास्तविकता पंडित की खूबसूरती की तरफ तो वह असल जिंदगी में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं। जिसका अंदाजा आप उनकी इन शानदार फोटोज को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। बता दें कि फिल्मों में मिली लगातार असफलता के बाद उन्होंने एक्टिंग से नाता तोड़ लिया और फिर कभी किसी भी मूवी में नहीं नजर आईं। 

    इस सुपरस्टार को लेकर हुआ था विवाद

    कहा जाता है कि वास्तविकता पंडित सुपरस्टार शाहिद कपूर के प्यार में पागल हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह शाहिद को हर जगह स्टॉक करने लगीं थीं। इतना ही नहीं वह उनके साथ शादी रचाना चाहती थीं और मन ही मन उन्हें पति मानने लगी थीं। जहां भी शाहिद कपूर जाते थे, वास्तविकता उनका पीछा करती थीं। इससे अभिनेता काफी तंग आ गए थे और उन्होंने ठाणे पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। 

    यह भी पढ़ें- Raaj Kumar का अजब-गजब का था टशन, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी 1 लाख रुपये बढ़ा देते थे फीस