Radhika Apte ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया अनसपोर्टिव, कहा- 'नई माताओं के लिए बहुत मुश्किल है'
एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद पिछले साल दिसंबर में मां बनीं। उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो लैपटॉप पर काम कर रही हैं और बेबी दूध पी रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में भी काम किया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड और वर्क लाइफ बैलेंस पर बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राधिका ने पिछले साल दिसंबर में अपनी बेटी का जन्म दिया था। तब से राधिका मां बनने की जिम्मेदारियों और अपने प्रोफेशनल काम के बीच बैलेंस बनाकर चल रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट नहीं की थी फिल्म सिस्टर मिडनाइट की बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग में उन्हें पहली बार बेबी बंप के साथ देखा गया। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बच्चे को दूध पिलाते और लैपटॉप पर काम करती नजर आ रही थीं।
इंडस्ट्री में बहुत सी चुनौतियां - राधिका
राधिका आप्टे भले ही बच्चे को जन्म देने के एक हफ्ते बाद ही काम पर लौट आई हों, लेकिन वह यह स्वीकार करने वाली पहली महिला हैं कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसी महिलाओं का समर्थन करने के लिए नहीं बना है। अपनी छह महीने की बेटी की देखभाल करते हुए लंदन से बोलते हुए, आप्टे ने शोबिज़ में नई मांओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर पर बात की।
यह भी पढ़ें: Crime Thriller On OTT: 'रेड 2' की भी बाप हैं ये 5 मूवीज, सस्पेंस घुमा देगा दिमाग, पहली फुरसत में देख डालिए
मैं इससे कैसे निपटूंगी- राधिका
जब उनसे पूछा गया कि क्या फ़िल्म इंडस्ट्री नई माताओं की जरूरतों के अनुकूल है, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे हैं।" "मुझे नहीं पता कि मैं आगे चलकर इससे कैसे निपटूंगी।" एक्ट्रेस का कमेंट ऐसे समय में आयी है जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मदरहुड को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ रखा है। इस हफ़्ते ही दीपिका पादुकोण के बारे में बताया गया कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट को छोड़ दिया है। कथित तौर पर एक्ट्रेस मैटरनिटी के बाद काम पर लौट रही थीं और एक मां होने के नाते उन्होंने काम के घंटों में कुछ बदलाव करने की मांग की थी जिसे घटाकर 8 करने के लिए कहा गया था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और फिर खबर आई कि एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड्स की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया। इस बीच, अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने एक ट्रेलर लॉन्च पर दावा किया कि आठ घंटे का वर्कडे केवल माताओं के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी आदर्श बन रहा है।
प्रेग्नेंसी में भी किया काम
लेकिन राधिका इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने बताया, "हमारे फिल्म उद्योग में काम करना वाकई मुश्किल है, क्योंकि हम फिल्म बनाने में बहुत समय लगाते हैं और हम जिस तरह से काम करते हैं, वह भी बहुत मुश्किल है। साथ ही, हमें बच्चे को देखने का मौका भी नहीं मिलता।" "इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अब यह पता लगाना होगा।" बता दें कि राधिका ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया। लेबर पेन से एक दिन पहले तक वो कुछ ड्राफ्ट लिखती रहीं और डिलीवरी के एक हफ्ते बाद वर्चुअल मीटिंग के लिए ज़ूम कॉल पर वापस आ गईं। उनकी फिल्म सिस्टर मिडनाइट 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।