सालार और कल्कि 2 के लिए Prabhas के पास नहीं है टाइम, अभी कितना और इंतजार करवाएंगे Raja Saab?
प्रभास की दो बड़ी फिल्मेंकल्कि 2898 एडी और सालार पार्ट 1 - सीजफायर काफी चर्चा में रही थीं। कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है जबकि सालार एक एक्शन थ्रिलर है। वहीं इनकी सफलता के बाद फैंस को लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार था। वहीं प्रभास फिलहाल राजा साब में व्यस्त हैं। अब उन्होंने एक नया अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से ये चर्चा है कि कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की सफलता के बाद प्रभास (Prabhas) बहुत जल्द इसका सीक्वल लेकर आने वाले हैं। वहीं एक्टर अभी फिलहाल अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’(Raja Saab) को लेकर चर्चा में हैं। टीजर रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
राजा साब से पहले नर्वस थे प्रभास
यह प्रभास की हॉरर कॉमेडी में पहली कोशिश है। तेलुगु अभिनेता इस बात को लेकर नर्वस थे कि दर्शक इस शैली और उनकी भूमिका पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन टीजर रिएक्शन ने प्रभास को राहत दी है। अब वह अपनी अन्य फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: The Raja Saab Teaser Out: पाप किया है या शाह रुख वाला प्यार? प्रभास की हॉरर कॉमेडी में डर और मस्ती का नया ट्विस्ट
कब आएगा प्रभास का अगला प्रोजेक्ट?
प्रभास के पास इस समय में पाइपलाइन में कई सारे प्रोजेक्ट हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि उनकी अगली फिल्में सालार और कल्कि 2898 एडी. के सीक्वल कब फ्लोर पर आएंगे। लेकिन अभी जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो आपको थोड़ा सा निराश कर सकती है।
अगले साल तक काफी व्यस्त हैं प्रभास
अभिनेता ने फिलहाल सीक्वल को रोक दिया है। टीम के एक करीबी सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से खुलासा किया है कि प्रभास पहले अपने स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट्स को खत्म करना चाहते हैं और फिर सालार और कल्कि के सीक्वल को पूरा करने के लिए समय निकालना चाहते हैं। प्रभास को अभी राजा साब के लिए दो स्पेशल गाने शूट करने हैं जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।
इसके बाद, वह हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित अगली फिल्म फौजी की शूटिंग शुरू कर देंगे। अभी तक इस पीरियड ड्रामा का केवल 50% हिस्सा ही पूरा हुआ है, बाकी की शूटिंग जल्द ही पूरी हो जाएगी। इन दो फिल्मों को पूरा करने के बाद, प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट करेंगे, जिसके लिए उन्होंने पहले ही डेट्स दे रखी हैं। इस हिसाब से प्रभास साल 2026 के मध्य तक लगातार शूटिंग करेंगे। अभी उनके लिए कल्कि और सालार के लिए समय निकालना मुश्किल होगा।
सीक्वल बनाने की जल्दी में नहीं प्रभास
फिलहाल प्रभास सीक्वल के लिए बहुत जल्दी में नहीं हैं और इसे पर्याप्त समय देना चाहते हैं ताकि इसे आराम से पूरा किया जा सके। इसके अलावा, सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील फिलहाल जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में व्यस्त हैं और नाग अश्विन को कल्कि सीक्वल के प्री-प्रोडक्शन के लिए काफी समय चाहिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।