Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dimple Kapadia से मिलने से पहले Rajesh Khanna ने कर ली थी अनीता से शादी? सालों बाद खुला राज

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:58 AM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की। तब डिंपल की पहली फिल्म बॉबी रिलीज भी नहीं हुई थी। साल 1982 में दोनों अलग हो गए लेकिन कभी तलाक नहीं लिया। हालांकि सुपरस्टार का अनीता आडवाणी के साथ रिश्ता अब भी ज्यादा लोगों को पता नहीं है।

    Hero Image
    राजेश खन्ना और अनीता राज की तस्वीर (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के शुरुआती सुपरस्टार्स में से एक थे। बॉलीवुड में उन्हें काका के नाम से जाना जाता है। 90 के दशक के अंत में उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की। हालांकि शादी के काफी समय बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। उनके अलगाव के कारण के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2012 में हुआ था राजेश खन्ना का निधन

    इस बीच एक अनीता आडवाणी नाम की अभिनेत्री ने अपने और राजेश खन्ना के रिश्ते के बारे में काफी सारी जानकारी शेयर की। अनीता आडवाणी का दावा है कि उन्होंने राजेश खन्ना से एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी की थी। साल 2012 में उनके निधन तक वह उनके साथ ही रह रही थीं। हालांकि, राजेश और डिंपल केवल अलग हुए थे उनका तलाक नहीं हुआ था, इसलिए दूसरी शादी कानूनी नहीं हो सकती थी।

    यह भी पढ़ें- 'ये गाना मेरे लिए नहीं बना', Rajesh Khanna के जिस गाने को किशोर कुमार ने ठुकराया, उसी ने थिएटर में सबको रुलाया

    शादी क्यों सीक्रेट रखी?

    हाल ही में मेरी सहेली से बातचीत में अनीता ने कहा,"हमने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी इस बारे में खुलकर बात नहीं करता। सब कहते हैं 'हम दोस्त हैं' या 'हम रिलेशनशिप में हैं' या कुछ और। लेकिन मीडिया में पहले ही खबर आ चुकी थी कि मैं उनके साथ थी, इसलिए हम दोनों में से किसी को भी सार्वजनिक रूप से शादी की घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। हमें कभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई।"

    कैसे हुई थी राजेश खन्ना और अनीता की शादी?

    अनीता ने राजेश खन्ना के साथ अपनी शादी के बारे में याद करते हुए कहा,"हमारे घर में एक छोटा सा मंदिर था। मैंने काले मोतियों वाला सोने का मंगलसूत्र बनवाया था। उन्होंने मुझे वो पहनाया। फिर उन्होंने मेरी मांग में सिंदूर लगाया और कहा,'आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।' बस यूं ही एक रात में हमारी शादी हो गई।"

    शादी के समय बहुत छोटी थीं अनीता

    अनीता ने यह भी दावा किया कि वह राजेश खन्ना की जिंदगी का हिस्सा तब बन चुकी थीं जब वे डिंपल कपाड़िया से नहीं मिले थे। उन्होंने कहा, "हां, मैं डिंपल कपाड़िया से पहले उनकी जिंदगी में आई थी। लेकिन उस समय हमारी शादी नहीं हुई क्योंकि मैं बहुत छोटी थी। आखिरकार, मैं जयपुर वापस आ गई।"

    अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं एक्ट्रेस?

    अनीता ने बताया कि वो राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थीं क्योंकि उनके परिवार वालों ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे अंदर आने से रोकने के लिए वहां बाउंसर तैनात थे, यह बात मुझे अपने दोस्तों से पता चली। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं अंदर जाने वाली हूं, तो उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। फिर भी, उन्होंने कहा, 'अगर कुछ हुआ, तो हम तुम्हारे लिए यहां हैं।'

    यह भी पढ़ें- 'वह मुझे मारते थे लेकिन...', Rajesh Khanna की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बताया शराब पीकर कैसे बदलता था उनका बर्ताव?