Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह चाटुकारों से घिरे रहते थे', Javed Akhtar ने बताया- क्यों Rajesh Khanna के साथ काम करना था मुश्किल

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 03:29 PM (IST)

    सलीम खान और जावेद अख्तर ने सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) समेत कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया है। डॉक्यु-सीरीज एंग्री यंग मैन के लिए सुर्खियां बटोर रहे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बताया है कि क्यों राजेश खन्ना के साथ काम करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तारीफ की है।

    Hero Image
    जावेद अख्तर ने राजेश खन्ना संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ कभी फिल्ममेकर्स काम करने के लिए बेताब रहते थे। लेखक तो उन्हें ध्यान में रखकर फिल्मों की कहानी गढ़ा करते थे। आलम यह था कि राजेश खन्ना को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए निर्माता-निर्देशक लाइन में खड़े रहते थे लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा नहीं चला। हाल ही में, जावेद अख्तर ने बताया कि क्यों अभिनेता के साथ काम करना मुश्किल था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर ने राजेश खन्ना के साथ हाथी मेरे साथी और जमाना जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, स्क्रीनराइटर ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सेट पर किस तरह उनके इर्द-गिर्द हां में हां मिलाने वाले घूमा करते थे।

    चाटुकारों से घिरे रहते थे राजेश खन्ना

    सैम यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, "वो दौर था जब भारत में पैदा होने वाला बच्चा पहले ‘राजेश खन्ना’ और फिर ‘मम्मा, पापा’ कहता था लेकिन यह एक छोटा सा दौर था। एक समय ऐसा भी आया जब हमें लगा कि हमारे लिए साथ काम करना मुश्किल होगा। वह इतने सारे लोगों, इतने चाटुकारों और हां में हाँ मिलाने वालों से घिरे हुए थे कि उनके साथ काम करना मुश्किल था।"

    यह भी पढ़ें- 'अगर मैं उनकी जगह होता तो', सिर्फ Amitabh Bachchan बचा सकते थे Salim-Javed की जोड़ी

    Rajesh Khanna

    जावेद अख्तर ने आगे कहा, "इसलिए हम अलग हो गए। हम दोस्त बन गए और हमने बहुत बाद में एक फिल्म भी की लेकिन जिस तरह की फिल्में हम लिख रहे थे और जिस तरह की फिल्में हमारे दिमाग में थीं, वे अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता के लिए सूट करती थी।"

    जावेद अख्तर ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

    सलीम-जावेद की जोड़ी ने अमिताभ बच्चन को सिनेमा का एंग्री यंग मैन दिया। उन्होंने बिग बी के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। जावेद अख्तर ने अमिताभ के लिए कहा, "उस समय वह सुपरस्टार नहीं थे, लेकिन वह एक अविश्वसनीय रूप से अच्छे अभिनेता थे।" जावेद ने बताया कि अमिताभ और दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें कैसे भी रोल दे दो, वो उसे बहुत शालीनता के साथ निभाते थे।

    यह भी पढ़ें- अलग होने के 21 साल बाद Salim- Javed ने इस आखिरी प्रोजेक्ट पर किया था काम, क्रेडिट के लिए अपनाई थी ये ट्रिक