Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह मुझे मारते थे लेकिन...', Rajesh Khanna की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बताया शराब पीकर कैसे बदलता था उनका बर्ताव?

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अगर अपने करियर में अच्छा और बुरा समय दोनों ही देखें। हाल ही में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रहीं अनीता आडवाणी ने बताया कि क्यों छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाया करते थे। जब वह राजेश खन्ना को रोकती थीं तो वह उन्हें पीट भी दिया करते थे।

    Hero Image
    अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना को लेकर किए शॉकिंग खुलासे/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना के घर के बाहर सिर्फ फैंस की ही नहीं, बल्कि निर्माता निर्देशक की लाइन लगी रहती थी। उनका स्टारडम ऐसा था कि मेकर्स छह-छह महीने भी उनके फ्री होने का इंतजार कर लेते थे, घंटों-घंटों बैठकर सेट पर लोग बैठे रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अर्श से फर्श पर गिरने तक का समय देखा। अमिताभ बच्चन की जंजीर के बाद काका का स्टारडम धीरे-धीरे फीका पड़ गया और लोग उन्हें को भूलते गए। जब काका अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे, तो उस वक्त कथित तौर पर उनके साथ सिर्फ परिवार के नाम पर अनीता आडवाणी थीं। खुद को राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड बताने वाली अनीता ने हाल ही में काका का स्टारडम छिनने के बाद उनका स्वभाव कैसा था, इस बारे में बात की और साथ ही बताया कि शराब पीकर वह कैसे हो जाते थे। 

    शराब पीने के बाद अग्रेसिव हो जाते थे राजेश खन्ना? 

    अनीता आडवाणी ने हाल ही में मेरी सहेली मैगजीन से बातचीत करते हुए बताया कि वह राजेश खन्ना के साथ 2000 से रह रही थीं। उन्होंने 'आनंद' एक्टर के स्वभाव के बारे में बात करते हुए कहा, "वह उस समय पर बहुत शांत थे, लेकिन कुछ ड्रिंक करने के बाद वह अग्रेसिव और गुस्सा हो जाते थे। मुझे नहीं लगता उनके अंदर वह गुस्सा करियर को लेकर था, लेकिन वह छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाते थे और किसी की कोई भी बात उन्हें नाराज कर देती थी"। 

    यह भी पढ़ें- 'ये गाना मेरे लिए नहीं बना', Rajesh Khanna के जिस गाने को किशोर कुमार ने ठुकराया, उसी ने थिएटर में सबको रुलाया

    Photo Credit- X Account

    उन्होंने आगे कहा, "राजेश खन्ना समय अपनी भड़ास निकाल लेते थे, लेकिन उनके मन में बहुत कुछ भरा पड़ा था। वह कहीं न कहीं तो निकलना ही था। जो स्टारडम उन्हें मिला, वह स्टारडम आज तक किसी ने भी नहीं देखा। वह अपने पीक पर थे। जब आप कहीं से नीचे गिरते हो, तो ये आपको गुस्सा आना आम बात है"। 

    अनीता ने बताया शराब पीकर मारते थे राजेश खन्ना

    अनीता ने आगे इस इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा, उन्हें अपनी भड़ास किसी पर निकालनी होती थी, तो वह मुझसे कहते थे, "मैं किसके साथ लड़ाई करूंगा, क्या होगा अगर मैं तुमसे नहीं लडूंगा? जब उनका किसी से झगड़ा होता था, तो छोटी सी बात भी उन्हें बुरी लग जाती थी। अगर मैं बोलती थी कि रूम गंदा है, तो वह मुझे कहते थे कि 'हां तुम ही साफ सुथरी हो, हम सब गंदे हैं'। उन्होंने कभी भी मुझ पर फिजिकल अटैक नहीं किया, लेकिन वह मुझे मजाकिया तरीके से मारते थे जब मैं कुछ गलत कहती और करती थी तो, वह कभी भी हिंसक नहीं थे"। 

    Photo Credit- imdb

    उन्होंने ये भी बताया कि छोटी सी लड़ाई होने के बाद राजेश खन्ना अपने स्टाफ मेंबर के हाथ से उनके लिए हैम्पर और नोट भिजवाते थे। वह आज भी उन्हें बहुत याद करती हैं। आपको बता दें कि राजेश खन्ना का कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 18 जुलाई 2012 में निधन हो गया था। 

    यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna: अपनी अदाओं से दिल चुराने वाले अभिनेता, मुकेश ने स्वर बनकर खड़ा किया अलग मुकाम; ऐसे थे हमारे 'काका'