The Great Indian Kapil Show से निकाले गए राजीव ठाकुर? कॉमेडियन ने अब बताई सच्चाई
अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने जून में सीजन 3 के साथ वापसी की। कृष्णा अभिषेक कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर जैसे जाने-पहचाने चेहरे तो मंच पर लौट आए लेकिन प्रशंसकों को राजीव ठाकुर की अनुपस्थिति का एहसास जल्दी ही हो गया। ऐसे में हर तरफ ये सवाल उठने लगे कि राजीव को क्यों नहीं लिया गया?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शो की तीसरा सीजन ओटीटी पर प्रसारित हो रहा है। शो एक बार फिर वही हंसी-ठहाकों के साथ वापस लौट चुका है। शो में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा,सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं।
शो में नजर नहीं आ रहे कीकू शारदा
पिछले सीजन में नजर आ चुके अभिनेता-कॉमेडियन राजीव ठाकुर इस सीजन से गायब हैं। इस बीच ये सवाल उठाए जा रहे थे कि राजीव को शो से निकाल दिया गया है। हालांकि अब कॉमेडियन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पिंकविला से बातचीत के दौरान, राजीव ने मजाक में कहा कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा, "कोई भी किसी बड़े शो से इतना लंबा ब्रेक नहीं लेता, जाहिर है, आपको निकाला ही गया होगा।"
यह भी पढ़ें- Kap's Cafe पर हुए अटैक के एक हफ्ते बाद Kapil Sharma ने शुरू की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग, दिया अपडेट
कौन-कौन से कलाकार हैं शामिल?
हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मजाक कर रहे हैं क्योंकि उनकी डेट्स मैच नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा, "वे मुझे बीच-बीच में बुलाते रहे। मैंने एक एपिसोड किया, लेकिन फिर मेरे पास अगले एपिसोड के लिए डेट्स नहीं थीं। मेरे लिए, एक बार जब मैं किसी चीज के लिए प्रतिबद्ध हो जाता हूं, तो मैं उस पर टिके रहना पसंद करता हूं। उनके पास समय की भी सख़्त पाबंदी है, उन्हें 55 मिनट के एपिसोड में सब कुछ समेटना होता है। कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और मेहमानों के पास पहले से ही इतना कुछ करने को है कि किसी और के लिए बहुत कम जगह बचती है।"
कौन है कपिल शर्मा के शो का निर्माता
राजीव शो के पिछले दोनों सीजन में नजर आए थे। तीसरा सीजन जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें अर्चना पूरन सिंह जज के तौर पर नजर आईं। नवजोत सिंह सिद्धू भी इस सीज़न के लिए कपिल के साथ फिर से जुड़ गए हैं। इस शो का निर्माण कपिल शर्मा ने किया है और इसके निर्माता कपिल, अक्षित लाहौरिया और गुरजोत सिंह हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।