Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 Idiots: चंद सेकेंड के रोल के लिए सालभर भटकते रहे राजकुमार हिरानी, फिर टेबल पर पड़ी DVD बनी थी सहारा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:35 PM (IST)

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं 3 इडियट्स को लोग आज क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में रखते हैं। फिल्म ने अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों को गुदगुदाने के साथ एक मैसेज देने की भी कोशिश की थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर बता रहे हैं कि सिर्फ एक छोटे से रोल के लिए उन्होंने महीनों शूटिंग टाल दी थी। पढ़िए मजेदार किस्सा..

    Hero Image
    3 इडियट्स के इस रोल के लिए हुई थी खोजबीन (Photo Credit-IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार हिरानी की फिल्मों की बात कुछ अलग होती है। उनकी फिल्मों में कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा के साथ एक सोशल मैसेज भी होता है। हिरानी अपनी फिल्मों और कहानी को लेकर काफी सजग रहते हैं यही नतीजा है कि वो अपनी शानदार फिल्मों के लिए 3 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने उनकी फिल्म '3 इडियट्स' को देखी ही होगी। इस फिल्म को लोग आज भी बड़े पसंद से देखते हैं जिसमें पढ़ाई के दबाव और ख्वाहिशों के बीच की कहानी को दिखाने का कोशिश की गई है। इस फिल्म पर बात करते हुए एक बार राजकुमार हिरानी ने मजेदार किस्सा सुनाया था। हिरानी ने बताया था कैसे एक छोटे से रोल के लिए वो शूटिंग को पोस्टपोन करते गए थे। खास बात ये है कि रोल महज कुछ मिनट का ही था।

    छोटे कैरेक्टर के लिए पोस्टपोन की थी शूटिंग

    राजकुमार ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में एक लड़के ने सुसाइड किया था। उसके पिता का फिल्म में छोटा सा रोल था। हिरानी ने कहा, "उसका बेटा मर गया है और वो दर्द में रो रहा है। तो मैं एक बूढ़े आदमी की तलाश में था जिसका वॉर्म फेस हो।

    Photo Credit- IMDb

    उसके फिल्म में दो ही शॉट्स होंगे पर वॉर्म फेस होना चाहिए। आप उसके लिए फील करें। हमने पूरे शहर में उस कैरेक्टर के लिए एक वॉर्म बुजुर्ग फेस की तलाश की। हम एक साल तक शूटिंग पुश करते गए कि ये सही नहीं है। फिर हम थक गए"।

    ये भी पढ़ें- किसी को कार्डियक अरेस्ट तो किसी को दवाइयों के साइड इफेक्ट, 2024 में इन कलाकारों ने दुनिया को कहा अलविदा

    कैसे मिला फिल्म का किरदार?

    अपनी बात को जारी रखते हुए आगे उन्होंने बताया, 'एक दिन टेबल पर मराठी फिल्म की DVD पड़ी हुई थी। वो फिल्म 50s में बनाई गई थी। उसमें एक महिला 7 साल के बच्चे के साथ दिख रही थी। वो बच्चा काफी क्यूट था। मैं उस वक्त सभी पर चिल्ला रहा था कि हम क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं।

    Photo Credit- IMDb

    क्या हो गया, शहर में लोग नहीं हैं क्या। फिर मैंने वो फोटो देखकर कहा कि इस बच्चे को ढूंढ़ो।वो अब तक बूढ़ा हो गया होगा। जो वॉर्म फेस बच्चे का है अगर वो अभी भी होगी तो ये कैरेक्टर के लिए अच्छा होगा। फिर हमने उन्हें खोजा, और वो हमें मिले। वो पुणे में थिएटर करते थे। वो बूढ़े आदमी थे"।

    राजकुमार हिरानी की फिल्में...

    राजकुमार हिरानी ने अपने करियर में कुछ ही फिल्में बनाई हैं लेकिन जितनी भी बनाई उन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इंडस्ट्री में ऐसे कम ही निर्देशक होंगे जिन्होंने अपनी ज्यादातर मूवीज में सफलता हासिल की हो।

    राजकुमार हिरानी ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी बनाई आज तक की लगभग सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की है। हिरानी जितने शानदार फिल्ममेकर हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं। 

    ये भी पढ़ें- Miho Nakayama का 54 साल की उम्र में निधन, संदिग्ध हालात में मिला शव, क्रिसमस इवेंट में करने वाली थीं परफॉर्म