Shoojit Sircar की कॉमेडी फिल्म में हुई राजकुमार राव की एंट्री, क्या स्त्री 2 को मिलेगी टक्कर?
राजकुमार राव कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। स्त्री 2 की सफलता के बाद इस तरह की फिल्मों का सिलसिला बढ़ गया है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। विवादों के बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस बीच अपडेट आया है कि उनके हाथ शूजित सरकार की फिल्म लग गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में माना जाता है कि बड़े पर्दे पर अपने अभिनय और डायलॉग के जरिए दर्शकों को हंसाने का टेलैंट चुनिंदा कलाकारों के पास होता है। इसमें दमदार एक्टर राजकुमार राव का नाम भी शामिल किया जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी और फिल्म टाइम लूप में फंसने की स्टोरी को दिखाएगी। खैर, अब अपडेट सामने आया है कि उनके हाथ एक बड़ी कॉमेडी फिल्म लग गई है।
फिल्म इंडस्ट्री में शूजित सरकार के अपकमिंग प्रोजेक्ट का जिक्र अक्सर चलता है। वह पीकू, सरदार उधम, विक्की डोनर और अक्टूबर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म की बात करें, तो उन्होंने अभिषेक बच्चन स्टारर आई वांट टू टॉक का में काम किया था। फिल्म की कहानी और एक्टिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब अपडेट सामने आया है कि शूजित सरकार अपनी अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट का चयन कर चुके हैं।
फिल्म में लीड रोल निभाएंगे राजकुमार राव
पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म कॉमेडी जॉनर की होगी, जो दो हीरो की कहानी को दिखाएगी। खास बात है कि इसमें लीड रोल में राजकुमार राव भी नजर आएंगे। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी। फिलहाल मेकर्स इसके लिए दूसरे लीड हीरो की भूमिका निभाने वाले एक्टर की तलाश कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने कंधे की चोट का मजाक उड़ाने वाले यूजर को लगाई फटकार, कहा- वीडियो पूरा देख लेते तो...
सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि निर्माता इस आगामी कॉमेडी फिल्म के लिए एक भरोसे के लायक एक्टर की तलाश कर रहे हैं, जो कॉमिक टाइमिंग के बारे में बखूबी जानता हो। शूजीत का मानना है कि दो हीरो वाली फिल्में थोड़ी मुश्किल होती हैं और इस वजह से उन्हें एक दूसरा एक्टर भी ऐसा चाहिए, जो फिल्म के काम को शानदार ढंग से पूरा करने में योगदान दें।
Photo Credit- IMDb
क्या स्त्री 2 का मुकाबला कर पाएगी फिल्म?
स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद राजकुमार राव को कॉमेडी जॉनर की फिल्में ज्यादा ऑफर हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। यही कारण है कि इसे हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। फिलहाल मेकर्स ने एक्टर की आगामी फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर नहीं की है। आधिकारिक एलान के बाद अंदाजा लग पाएगा कि मेकर्स इसके जरिए क्या पेश करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।