Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमबदाबाद प्लेन क्रैश के बाद रो पड़े थे राजकुमार राव, बताया- क्यों नहीं सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो?

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 06:32 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने हाल ही में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर एक्टर्स की राय पर बात की। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है और चुप्पी का मतलब असंवेदनशील होना नहीं है। राव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुख जताया पर सोशल मीडिया पर अपनी निजी भावनाएं साझा करने को सही नहीं माना।

    Hero Image
    राजकुमार राव ने एक्टर्स को दी खास सलाह (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। स्त्री फ्रेंचाइजी में उनके काम को खूब सराहा गया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्टर ने विक्की का रोल निभाया और इसमें श्रद्धा कपूर ने भी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया। हाल ही में राजकुमार राव की भूल चूक माफ फिल्म रिलीज हुई। इसमें उनके साथ वामिका गब्बी नजर आईं। फिल्म को बड़े पर्दे पर सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे पसंद किया गया। फिल्मी दुनिया से जुड़े हर मुद्दे पर राजकुमार खुलकर बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर्स के बारे में क्या बोल गए राजकुमार राव?

    इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हैं। अभिनेता ने इस बारे में हाल ही में कहा कि अभिनेताओं को हर सामाजिक या राजनीतिक मामले पर टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने इस बात पर जोर डालते हुए कहा कि किसी की चुप्पी का मतलब ये नहीं है कि उसे किसी दुखद घटना से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश जैसी दुखद घटना पर उनके व्यक्तिगत विचारों को सोशल मीडिया पर मान्यता लेने की जरूरत नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf को लेकर PVR Inox और मैडॉक के बीच का विवाद प्रोडक्शन हाउस ने जारी की सफाई, फैसले को बताया कठोर

    अमहदाबाद विमान दुर्घटना पर क्या बोले एक्टर?

    मालिक फिल्म को लेकर इन दिनों राजकुमार राव चर्चा में बने हुए हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में कहा कि उन्हें विमान दुर्घटना से काफी ज्यादा दुख हुआ था। उन्होंने बताया कि इस दृश्य को देखने के बाद वह रो पड़े थे, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल भावना को सोशल मीडिया पर डालना सही नहीं समझा।

    एक्टर ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब मैंने विमान दुर्घटना के दुखद दृश्य देखे तो मैं रो पड़ा। उन दिनों मैं फिल्म की शूटिं कर रहा था, जब यह दुर्घटना हुई थी। लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना जरूरी है। मतलब इस तरीके से कि मैंने जब इसे देखा, तो मैं खूब रोया। नहीं, यह मेरी निजी भावना है और इस तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से संवेदनशीलता भी खत्म हो जाती है।'

    ये भी पढ़ें- Rajkummar Rao पत्नी संग गलत व्यवहार करने पर हुए आगबबूला, पत्रलेखा को देख ऐसी हरकत करता था कुक