Rajkummar Rao पर लगा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, कोर्ट में किया सरेंडर; 8 साल पुराना है मामला
साल 2017 में अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) बहन होगी तेरी (Behen Hogi Teri) नाम से एक फिल्म लेकर आए थे जिसमें श्रुति हासन भी थीं। उस फिल्म से जुड़े एक मामले में अभिनेता को आत्मसमर्पण करना पड़ा और एक दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई। जानिए क्या है पूरा मामला?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने 28 जुलाई को जालंधर की एक अदालत में अपनी 2017 की फिल्म 'बहन होगी तेरी' से जुड़े एक मामले में आत्मसमर्पण कर दिया। यह मामला एक शिकायत से जुड़ा है जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म के एक सीन में राजकुमार भगवान शिव के भेष में मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दिए थे। लोगों ने ये सब देखा तो उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची। अदालत में पेश होने के बाद, अभिनेता को इस मामले में सशर्त जमानत दे दी गई।
क्या है मामला?
4 अप्रैल, 2017 को जारी फिल्म बहन होगी तेरी के एक डिजिटल पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के वेश में एक सिल्वर कलर की मोटरसाइकिल पर आराम से बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में चंन्द्रमा और रुद्राक्ष की माला जैसे कई प्रतीकात्मक तत्व भी दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शादी के चार साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं Rajkummar Rao और Patralekhaa, एक खास अंदाज में की अनाउंसमेंट
निर्माता की हुई थी गिरफ्तारी
इससे जालंधर में लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था, जहां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने एक प्राइवेट आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। निर्देशक अजय के. पन्नालाल और निर्माता टोनी डिसूजा को 26 मई, 2017 को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई।
नेता ने दर्ज करवाया था केस
यह मामला सबसे पहले 2017 में हिंदू नेता और फिल्म निर्माता इशांत शर्मा ने जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 5 में दर्ज कराया था। इशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फिल्म में भगवान शिव को 'अपमानजनक' तरीके से चित्रित किया गया है, जो उनके अनुसार अपमानजनक है और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
सीन को हटाने की हुई थी मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने निर्माताओं से राजकुमार राव को भगवान शिव के अवतार में बाइक से गिरते हुए दिखाने वाले दृश्य को हटाने के लिए कहा था क्योंकि इसे भगवान शिव का अनादर माना जा सकता था। हालांकि, दृश्य और अवतार सहित अंतिम फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया और बिना किसी कट के 9 जून, 2017 को रिलीज किया गया।
बहन होगी तेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसने कथित तौर पर दुनिया भर में कुल 3.06 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म को बहुत ही निगेटिव रिस्पॉन्स मिले।
यह भी पढ़ें- Maddock Films की लगातार 7वीं हिट साबित हुई 'भूल चुक माफ', आम लोगों से जुड़ी कहानी लाने के राजा हैं दिनेश विजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।