'ऐसा होता तो अक्षय कुमार...' Rajpal Yadav ने Nepotism पर की बात, कहा- 'इंडस्ट्री में मेरे 200 लोग जानने वाले'
साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की जंगल में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव आज बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म पर बात की और बताया कि यहां पहचान पर काम नहीं बल्कि आपके टेलेंट के आधार पर आपको काम ऑफर होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा लंबे समय से गरमागरम बहस का विषय रहा है। लंबे समय से बॉलीवुड और करण जौहर पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि वो नेपो किड्स को लॉन्च करने में सबसे आगे रहते हैं। इन एक्टर्स को एक्टिंग तक नहीं आती लेकिन फिर भी इन्हें प्रमोट किया जाता रहा है।
इंडस्ट्री में टिके रहना मुश्किल -राजपाल
अब अभिनेता राजपाल यादव इस बहस में कूद गए हैं। राजपाल यादव का कहना है कि किसी अभिनेता की सफलता उनकी प्रतिभा पर निर्भर करती है। एएनआई के को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि कनेक्शन के कारण बॉलीवुड में शुरुआती ब्रेक मिलना संभव हो सकता है, लेकिन सफलता आपके अंदर बसी प्रतिभा और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर ही निर्भर करती है। इससे आप अंदर घुस तो जाएंगे लेकिन आपके लिए टिके रहना बहुत मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें: देसी ह्यूमर, फनी गैंग और बिना लॉजिक वाली कॉमेडी चाहिए? तो ओटीटी पर मिस न करें ये 5 जबरदस्त फिल्में
एक्टर ने दिया अपना उदाहरण
राजपाल यादव जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बिना किसी भाई-भतीजावाद के बनाया आगे इस मुद्दे पर बोले। एक्टर ने कहा, "बॉलीवुड में कोई नेपोटिज्म नहीं है। मैं बहुत ईमानदारी से बोलना चाहता हूं। अगर नेपोटिज्म होता तो शाह रुख खान साहब कैसे होते? राजपाल यादव साहब कैसे होते? परेश रावल साहब कैसे होते? अनुपम खेर साहब कैसे होते? अक्षय कुमार साहब कैसे होते? जॉनी लीवर साहब कैसे होते? संजीव कुमार साहब कैसे होते? राजेश खन्ना साहब कैसे होते? धर्मेंद्र साहब कैसे होते?"
एक्टर ने बताया क्यों चुना ये रास्ता?
अभिनेता ने अपनी खुद की जर्नी पर बात की। एक्टर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनके परिवार में कोई नहीं था। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार में, किसी ने मुझे बॉलीवुड या थिएटर में शामिल होने के लिए नहीं कहा..मेरे खुद मेरे मन में आया और मैंने अपने बच्चों से भी कहा…कोई भी खेल में और सिनेमा में कोई किसी का जीवन नहीं बना सकता…तो हमारे अंदर का जो बैठा हुआ एक सच्चा और अच्छा इंसान है अगर वह आपको बोलता है तो आप ऐसा करने में सक्षम हैं।” करो नहीं तो मैं धक्का दे सकता हूं पर धक्के के बाद जो पटखनी खाओगे उसको मैं भी नहीं बचा सकता.." इंडस्ट्री में मेरे 200 लोग जानने वाले हैं लेकिन कोई काम नहीं आया।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राजपाल
राजपाल यादव ने राम गोपाल वर्मा की जंगल दमदार प्रदर्शन किया था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। बाद में उन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए ज्यादा जाने लगा। एक्टर ने एक और एक ग्यारह, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया और भागम भाग जैसी फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।