Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajvir Jawanda Death: 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हारे राजवीर जवंदा, 35 की उम्र में पंजाबी सिंगर का हुआ निधन

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    Rajvir Jawanda Died मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को लेकर इस वक्त बुरी खबर सामने आ रही है। बीते 12 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजवीर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 35 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है जोकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

    Hero Image
    पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 सितंबर को पंजाब के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद उनको मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उन्होंने 12 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ी। लेकिन अब खबर आ रही है कि राजवीर का निधन हो गया है और महज 35 साल की उम्र में राजवीर जवंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सिंगर की मौत की खबर सामने आते ही पंजाबी सिनेमा जगत में मातम पसर गया है और हर कोई शोक में डूबा हुआ नजर आ रहा है। 

    नहीं रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा

    राजवीर जवंदा के हेल्थ अपडेट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं। उनकी हालत में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा था। जिसके कारण गायक का पहले सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होना और फिर बाद में कार्डियक अरेस्ट आना था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda: पहले हुआ एक्सीडेंट फिर आया कार्डियक अरेस्ट, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पंजाबी एक्टर

    इस एक्सीडेंट में राजवीर को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें उनके सिर और रीढ़ हड्डी पर प्रभाव पड़ा। जिसके चलते पिछले 12 दिनों से वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी। डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थी। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। बाद में ऐसी भी जानकारी मिली की सिंगर के मल्टीपल ऑर्गेन भी फेल हो गए।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब खबर आ रही है कि 8 अक्टूबर को राजवीर जवंदा ने दम तोड़ दिया है। डॉक्टर्स के भरकस कोशिश भी राजवीर की जान बचाने में नाकाम रही। मालूम हो कि राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट के बाद पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने हांगकांग कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया था और राजवीर की सलामती की दुआ की थी।

    राजवीर के फेमस सॉन्ग

    बतौर गायक राजवीर जवंदा ने अपने गानों “सिंघपुरा,” “मुंडा प्यारा,” और “जट्ट दी जमीन” से लाखों संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई थी। उनके देहांत की खबर से पूरी पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई मशहूर गायकों, संगीतकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। परिवार की ओर से अभी तक अंतिम संस्कार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि सिंगर के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda के लिए दिलजीत दोसांझ ने बीच में रोका हांगकांग कॉन्सर्ट, फैंस से की ये अपील