13 सेकंड का वीडियो Chiranjeevi और Ram Charan के रिश्ते का सबूत, सेलिब्रेशन में दिखा पिता-बेटे का खास बॉन्ड
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) अब 70 साल के हो गए हैं। बेटे राम चरण ने पिता के जन्मदिन पर कोई कसर नहीं छोड़ी और पर उनके खास पलों को और भी खूबसूरत बनाया। राम चरण ने न केवल पिता को बर्थडे विश किया बल्कि एक नोट के जरिए अपने दिल की बात भी कही।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चिरंजीवी साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह पिछले चार दशक से बड़े पर्दे पर अपने एक्शन और अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई और अब वह अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आए।
22 अगस्त 1955 को जन्मे चिरंजीवी कोनिडेला आज 70 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामाएं दे रहे हैं। हाल ही में, राम चरण ने भी अपने स्टार पिता को खास अंदाज में बर्थडे विश किया।
चिरंजीवी ने मनाया अपना जन्मदिन
राम चरण ने अपने पिता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस 13 सेकंड के वीडियो में चिरंजीवी के सेलिब्रेशन के साथ-साथ पिता-बेटे के बीच खास बॉन्ड की झलक भी दिखाई दे रहे है। क्लिप में देखा जा सकता है कि चिरंजीवी केक काटकर जैसे ही अपने बेटे को खिलाते हैं, वैसे ही अभिनेता अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और चिरंजीवी उन्हें सीने से सटा लेते हैं। पिता-बेटे का ये प्यार देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है।
यह भी पढ़ें- Ciranjeevi Hanuman: पूरी तरह AI से बनी पहली फिल्म का अनाउंसमेंट, Sacred Games डायरेक्टर ने की आलोचना
राम चरण ने पिता के लिए लिखा नोट
वीडियो शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा है, "आज सिर्फ आपका जन्मदिन नहीं है नाना, यह आपके अद्भुत व्यक्तित्व का जश्न है। मेरे हीरो, मेरे गाइड, मेरी प्रेरणा। मेरी हर सफलता, मेरे हर मूल्य, सब आपसे ही आते हैं। 70 साल की उम्र में आप दिल से और भी जवान होते जा रहे हैं और पहले से कहीं ज़्यादा प्रेरणादायक। मैं आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले अनगिनत खूबसूरत सालों के लिए प्रार्थना करता हू। एक बेहतरीन पिता होने के लिए शुक्रिया जिसके लिए कोई कामना करता है। जन्मदिन मुबारक।"
चिरंजीवी की अपकमिंग मूवी
चिरंजीवी के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म की भी अनाउंसमेंट हुई है। फिलहाल, उनकी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन यह उनकी 157वीं मूवी है जिसे मेगा157 नाम दिया गया है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। यह अगले साल सिनेमाघरों में संक्रांति पर रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।