'बिना स्लो मोशन उनका कोई अस्तित्व नहीं...' Rajinikanth की एक्टिंग पर Ram Gopal Varma ने उठाया सवाल?
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने बयानों के लिए हमेशा लाइमलाइट बटोरते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जो शायद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को रास न आए। साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत की एक्टिंग स्किल्स पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सवाल उठाया है। जानिए उन्होंने क्यों उन्हें अच्छा अभिनेता नहीं बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी और साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। वह साउथ के सुपरस्टार कहे जाते हैं और उनके फैंस उनकी पूजा करते हैं। इतनी स्टारडम मिलने के बावजूद राम गोपाल वर्मा का कहना है कि वह एक अच्छे अभिनेता नहीं हैं।
जी हां, राम गोपाल वर्मा रजनीकांत को एक अच्छा अभिनेता नहीं मानते हैं। सत्या का निर्देशन कर चुके राम गोपाल ने कहा कि बिना स्लो मोशन वाले अंदाज के उनका कोई अस्तित्व नहीं है। यही नहीं, उन्होंने रजनीकांत की तुलना मनोज बाजपेयी तक से कर दी है।
रजनीकांत की एक्टिंग पर बोले राम गोपाल
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने एक्टर और स्टार में अंतर बताते हुए कहा, "एक्टिंग का मतलब किरदार होता है, स्टार का मतलब परफॉर्मेंस होता है और दोनों में बहुत अंतर है। क्या रजनीकांत एक अच्छे एक्टर हैं? मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता कि रजनीकांत भीखू म्हात्रे (सत्या में मनोज बाजपेयी का किरदार) जैसा किरदार निभा सकते हैं लेकिन रजनीकांत के साथ आप उन्हें सिर्फ उसी तरह देखना चाहेंगे। स्लो मोशन के बिना मुझे नहीं पता कि रजनीकांत का अस्तित्व हो सकता है या नहीं। आपको रजनीकांत को आधी फिल्म में बिना कुछ किए स्लो मोशन में चलते हुए देखने में कोई आपत्ति नहीं है। यह आपको उत्साहित करता है।"
यह भी पढ़ें- 'मां पसंद थी बेटी...' श्रीदेवी के दीवाने Ram Gopal Verma ने Janhvi Kapoor संग काम करने को लेकर बोले कड़वे बोल
Ram Gopal Varma - X
रजनीकांत को बताया देवता
राम गोपाल वर्मा का कहना है कि लोग रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स को देवता मानते हैं, ऐसे में वह उन्हें किसी कैरेक्टर में देखना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई स्टार नॉर्मल कैरेक्टर प्ले करता है तो यह निराशाजनक हो सकता है। उदाहरण देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन के उस सीन से नफरत करते हैं जिसमें उन्हें पेट में दर्द हुआ था। उन्होंने कहा कि आप स्टार्स को हमेशा देवता के रूप में देखते हैं। देवता कैरेक्टर्स नहीं बन सकते हैं।
Amitabh Bachchan and Rajinikanth - X
राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्में
रंगीला, सत्या, कंपनी, भूत, प्रेम कथा, मनी और सरकार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिंडीकेट मूवी (Syndicate Movie) पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और वेंकटेश लीड रोल में हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।