Ram Gopal Varma के निशाने पर आए डॉग लवर्स, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में कह दी बड़ी बात
अवारा कुत्तों को दिल्ली से हटाने के कोर्ट के फैसले पर खूब चर्चा चल रही है। डॉग लवर्स इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इस बीच फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कुत्तों को शेल्टर होम ना भेजने की बात करने वालों पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की सड़कों से अवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खूब चर्चा चल रही है। डॉग लवर्स इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने भी इसे सही नहीं बताया है। वहीं, कुछ लोग अवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच फेमस फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करने वालों पर निशाना साधा है।
डॉग लवर्स पर क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विट्स शेयर कर उन लोगों पर तंज कसा है, जो अवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के फैसले को गलत बता रहे हैं। उनकी पोस्ट आते ही वायरल हो गई है।
उन्होंने लिखा, हे डॉग लवर्स आप सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ काफी बुलंद अवाज में चिल्ला रहे हैं, लेकिन आप उस समय कहा थे, जब एक चार साल की बच्ची को सड़क पर बेरहमी से मारा गया था। इस तरह के हजारों हमले लोगों पर हर साल होते हैं। तब आपकी दया कहा थी। क्या ये सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो दुम हिलाते हैं। कुत्तों से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है। मैं खुद अपने कुत्तों से प्यार करता हूं, लेकिन अपने घर के अंदर। आप सभी भी अपने डॉग से घर के अंदर प्रेम करें।
And if the dog lovers are blaming the government administrators , they should go and bite the officers and politicians on their legs and also various other parts of their bodies for them to speed up on solutions .. But meanwhile they should think of the poor kids who are being…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2025
यह भी पढ़ें- 'स्पिरिट' से बाहर हुईं Deepika Padukone के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर बोले राम गोपाल वर्मा- 'मना करने का हक...'
मरे हुए लोगों के लिए नहीं रोते
राम गोपाल वर्मा ने पशु प्रेमियों की सहानुभूति पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप कुत्तों के लिए तो रोते हैं, लेकिन मरे हुए लोगों के नहीं। उन्होंने सवाल किया कि केवल कुत्तों को ही नहीं, बल्कि सभी जानवरों को जीने का पूरा अधिकार है। लेकिन यह इंसानों के जीवन की कीमत पर तो नहीं हो सकता है।
Here are my 10 points addressing the DOG LOVERS who are UPSET about the SUPREME COURT’S decision on STRAY DOGS
1. People are being bitten and killed all over by stray dogs. And dog lovers are busy tweeting about dog rights.😳https://t.co/9RLkoJdqOE can love your pets in your…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 16, 2025
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर प्रशंसकों और अनुयायियों से सभी कुत्तों के हमले के वीडियो उन्हें भेजने के लिए भी कहा। फिलहाल उनके इस पोस्ट की लोगों के बीच खूब चर्चा चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।