Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लक्ष्मण' के बाद मिल गया 'भरत', रणबीर कपूर की Ramayana में मराठी एक्टर ने मारी जोरदार एंट्री

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित अपकमिंग रामायण (Ramayana) की कास्ट को लेकर पर्दा धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। अब निर्माताओं को अपना भरत भी मिल गया है। खबर है कि लोकप्रिय मराठी अभिनेता आदिनाथ कोठारे को भगवान राम के भाई भरत की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

    Hero Image
    रणबीर कपूर की रामायण की कास्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नितेश तिवारी की रामायण एक ऐसी फिल्म है जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं टीवी एक्टर रवि दूबे फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे। बीते दिनों सेट से एक फोटो वायरल हुई थी जिसे देखकर पता चला कि इसके पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस एक्टर को मिला महत्वपूर्ण रोल

    फिल्म रामायण के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो गई है। बता दें कि फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कई सहायक कलाकार भी अलग-अलग रोल में नजर आएंगे जिनमें से कईयों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं एक किरदार जो अभी तक हमसे छुपा था उसका नाम भी सामने आ गया है। खबर है कि मराठी फिल्म अभिनेता अदिनाथ कोठारे इस फिल्म में भरत की भूमिका में नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इन खबरों की पुष्टि भी कर दी है।

    यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर से पहले Salman Khan बनने वाले थे Ramayana के 'भगवान राम', भाई की एक गलती के चलते हाथ से फिसली फिल्म?

    View this post on Instagram

    A post shared by Addinath M Kothare (@adinathkothare)

    कोठारे ने जताया आभार

    फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, आदिनाथ ने कहा, "यह एक आशीर्वाद है यार। यह भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है। यह आज दुनिया भर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इसका हिस्सा बनाने के लिए मैं मुकेश छाबड़ा का बहुत आभारी हूं। उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भारत के किरदार के लिए चुना। नमित मल्होत्रा सर ने भी मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतने महत्वपूर्ण किरदार की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।"

    प्री-प्रोडक्शन में लगे 10 साल

    नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा के विजन के बारे में बात करते हुए, आदिनाथ ने कहा कि दोनों ने मिलकर पूरी योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगभग 10 साल लगे और स्क्रिप्टिंग 2016 या 2017 में शुरू हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

    पानी अभिनेता ने फिल्म के स्क्रीनप्ले और वीएफएक्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "जब मैंने स्क्रीनप्ले सुना तो मैं दंग रह गया। इसका प्रदर्शन, प्रोडक्शन वैल्यू, वीएफएक्स और बारीकियां, ये सब तो सोने पे सुहागा है। सच कहूं तो यह अब तक पढ़ी गई सबसे बेहतरीन स्क्रीनप्ले में से एक है।" फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें- रावण पर बेस्ड Ramayana में माता सीता बनेंगी Alia Bhatt, साउथ का सुपरस्टार निभाएगा भगवान राम का किरदार?