Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mardaani 3 में फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी! एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर दिया नया अपडेट

    By Priyanka singh Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    रानी का कहना है कि यह फिल्म केवल दर्शकों के प्यार की वजह से आगे बढ़ रही है क्योंकि महिला प्रधान फ्रेंचाइज फिल्म का चलना बहुत कठिन होता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का प्यार चाहिए। जहां तक मर्दानी 3 की बात है तो मैं खुद वापस आना चाहती हूं। साल 2019 में मर्दानी 2 रिलीज हुई अब मर्दानी 3 बनने की खबरें भी हैं।

    Hero Image
    जैसी ही हमें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, हम मर्दानी 3 पर तुरंत काम शुरू कर देंगे: एक्ट्रेस रानी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कई हिट फिल्मों की फ्रेंचाइज बन रही है। रानी मुखर्जी अभिनीत साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उसके बाद यह फ्रेंचाइज के तौर पर आगे बढ़ी। साल 2019 में मर्दानी 2 रिलीज हुई, अब मर्दानी 3 बनने की खबरें भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किप्ट मिलते ही शुरू होगा काम

    रानी का कहना है कि यह फिल्म केवल दर्शकों के प्यार की वजह से आगे बढ़ रही है, क्योंकि महिला प्रधान फ्रेंचाइज फिल्म का चलना बहुत कठिन होता है। इसे आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का प्यार चाहिए। जहां तक मर्दानी 3 की बात है, तो मैं खुद वापस आना चाहती हूं। हर फिल्म को एक अच्छी कहानी की तलाश होती है। मर्दानी 3 फिल्म भी ऐसी है, जिसे बनाया जाना चाहिए। लेकिन बिना अच्छी स्क्रिप्ट के इसका तीसरा पार्ट बनाने का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में हम अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। जैसी ही हमें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, हम मर्दानी 3 पर तुरंत काम शुरू कर देंगे।

    फिल्म में एक्टर का नाम भी जुड़ा होता है

    क्या फ्रेंचाइज फिल्मों में काम करने को लेकर रानी पर जिम्मेदारी ज्यादा होती है? इस पर वह कहती हैं कि ऐसा नहीं है। फ्रेंचाइज फिल्म हो या फिर दूसरी कोई नई फिल्म, हर फिल्म में आपका नाम जुड़ा होता है, आप उसमें होते हैं, तो आपसे दर्शकों की एक उम्मीद जुड़ जाती है। उन उम्मीदों पर आपको खरा उतरना होता है। कलाकार की जिम्मेदारी हर फिल्म की ओर बनती है।

    यह भी पढ़ें- तारीख पर तारीख का जाएगा जमाना, राजद्रोह कानून भी होगा खत्म; नए क्रिमिनल लॉ को मिली राज्यसभा से भी मंजूरी

    यह भी पढ़ें- Revised Criminal Law Bills: आपराधिक न्याय प्रणाली के भारतीय युग का आगाज, नए क्रिमिनल लॉ बिल पर सदन की मुहर