Ranveer Singh के सपोर्ट में उतरे आर माधवन, बोले- 'कुछ फ्लॉप फिल्में देने का मतलब...'
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2010 में बैंड बाजा बारात के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। अपनी एनर्जी और स्क्रीन प्रीजेंस से उन्होंने तुरंत कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बाजीराव मस्तानी (2015) पद्मावत (2018) और गली बॉय (2019) उनकी कुछ दमदार फिल्मों में से एक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था। फिल्म से रणवीर सिंह के धमाकेदार लुक को देखकर हर किसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सबको उम्मीद है कि ये फिल्म खूब कमाल करेगी।
रणवीर के करियर पर क्या बोले आर माधवन?
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। पिछले काफी समय से रणवीर सिंह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। पिछले साल उन्हें मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में ही देखा गया था। वहीं उनकी डॉन 3 को लेकर भी कोई रास्ता क्लियर नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले में एक इंटरव्यू में आर माधवन ने बात की। माधवन का कहना है कि कुछ एक आध फ्लॉप फिल्में देने से किसी का करियर खत्म नहीं हो जाता। रणवीर एक बार फिर से वापसी करेंगे और चमकेंगे।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar: सच्ची घटना पर बनी है Ranveer Singh की 'धुरंधर', भारत के सीक्रेट मिशन की इनसाइड स्टोरी?
ये रणवीर सिंह का कमबैक नहीं
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में, आर माधवन ने रणवीर की तथाकथित "वापसी" को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज कर दिया। अभिनेता ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रणवीर सिंह को कभी भी खारिज किया गया है। कुछ खराब फिल्में किसी अभिनेता का करियर खत्म नहीं कर देतीं। वह वाकई अच्छे और असाधारण अभिनेता हैं। लेकिन, प्रेस और मीडिया में लोगों को खारिज करते रहना और उन्हें वापस लाना एक अच्छी बात है।"
हॉलीवुड एक्टर्स का दिया उदाहरण
आर माधवन ने कहा,"अगर आप हॉलीवुड के बड़े अभिनेता जैसे टॉम क्रूज और टॉम हैंक्स को देखें, तो वे अपने जीवनकाल में 50-60 फिल्में नहीं करते हैं। वे अपने पूरे जीवन में मुश्किल से 14-15 फिल्में करते हैं। यहां तक कि सबसे बड़े सितारे भी अपने जीवनकाल में 15 फिल्मों से ज्यादा नहीं करते हैं। अच्छी कहानियों पर काम करने की यही गति है। यहां हम सोचते हैं कि अगर हम तीन महीने तक शूटिंग नहीं करते हैं, तो इसका मतलब है कि हम कुछ खो रहे हैं।"
आदित्य धर डायरेक्टोरियल धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाधरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar की हीरोइन Sara Arjun के पिता भी हैं बॉलीवुड के टॉप एक्टर, शाह रुख-आमिर संग किया है काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।