Dhurandhar First Look: 'धुरंधर' का धुआंधार फर्स्ट लुक आउट, रोंगटे खड़े कर देगा Ranveer Singh का घातक अंदाज
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के 40वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का पहला लुक (Dhurandhar First Look) जारी किया है। वीडियो में वे बेहद इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं और फैन्स उन्हें देखकर अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन ब्लॉकबस्टर मास्टपीस क्या कमबैक जैसे कमेंट्स से भरा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज 40 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर धुरंधर (Dhurandhar) के मेकर्स ने उनके लिए एक सरप्राइज प्लान किया था जोकि आखिरकार रिवील हो चुका है। दरअसल अदित्य धर फिल्म्स (Aditya Dhar Films) का प्लान था कि वो धुरंधर का फर्स्ट लुक (Dhurandhar First Look) रणवीर के बर्थडे के दिन रिलीज करके एक्टर और फैंस को सरप्राइज देंगे। साथ में रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
रणवीर सिंह का लुक देख हैरान हुए फैंस
ठीक 12.12 बजे मेकर्स ने फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया जिसे शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर अब फैंस इसके रिलीज के लिए लंबा इंतजार करने के मूड में एकदम नहीं हैं। बीते दिनों धुरंधर’ के सेट से रणवीर सिंह के कई सारे लुक वायरल हुए थे जिनमें वो लंबे बाल, घनी दाढ़ी और तगड़ी बॉडी में नजर आ रहे थे। फर्स्ट लुक ने वहीं पावर पैक हमें दिया है। उनका इंटेंस अवतार कहीं ना कहीं आपको पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाएगा।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh Best Movies: Padmaavat के खिलजी या लुटेरा के वरुण, रणवीर के किस किरदार ने जीता आपका दिल?
क्या है फर्स्ट लुक में खास?
वीडियो की शुरुआत रणवीर के अंधेरे और मंद रोशनी वाले गलियारे में चलते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं पीछे से पूरी वीडियो में तबाही वाले गाने का वॉयसओवर चल रहा है। फिर एक क्लोज अप शॉट में उनका खून से लथपथ चेहरा दिखाई देता है, लंबे बाल और घनी दाढ़ी के साथ, जब वह सिगरेट जलाते हैं जो मानों किसी भी मूवी लवर के मूंह से यही निकलेगी फुल पैसा वसूल । वीडियो में जबरदस्त एक्शन और रणवीर का किरदार धमाकेदार अंदाज में दिखाया गया है। इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी जबरदस्त रोल में नजर आएंगे।
फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाहिर की एक्साइटमेंट
वहीं फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए और तुरंत उस पर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने यूट्यूब पर लिखा, “आखिरकार अब होगा रणवीर सिंह का कमबैक।” दूसरे ने कहा, “यह आग है।” कई अन्य फैन्स ने फिल्म के टोन को लेकर उत्साह जाहिर किया। अन्य ने इंस्टाग्राम पर मास्टर पीस और आग लगा दी जैसे कमेंट्स कर मूवी का तारीफ की।
कब रिलीज होगी फिल्म?
वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई जोकि 5 दिसंबर होने वाली है। इसका मतलब यह है कि फिल्म प्रभास की द राजा साहब के साथ क्लैश करेगी।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Release Date: नोट कर लें तारीख! इस दिन 'धुरंधर' बनकर थिएटर्स में आग लगाएंगे Ranveer Singh
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।