Dhurandhar के सेट पर हुई बड़ी अनहोनी, अचानक बिगड़ी 120 लोगों की तबीयत; अस्पताल में कराया गया भर्ती
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) के सेट पर उस समय हड़कंप मच गया जब लद्दाख में शूटिंग के दौरान लगभग 120 क्रू मेंबर्स को फ़ूड पॉइजनिंग हो गई। उन्हें पेट दर्द सिर दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार अब उनकी हालत स्थिर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब अपडेट सामने आया है कि इस फिल्म के सेट पर हड़कंप मच गया है। जब एक साथ 120 क्रू मेंबर खाना खाकर बीमार पड़ गए। आइए जानते हैं कि ऐसा किस वजह से हुआ और अब उनका स्वास्थ्य कैसा है?
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की शूटिंग में रणवीर सिंह इन दिनों बिजी चल रहे हैं। इस बीच फिल्म के सेट से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि लद्दाख में चल रही फिल्म की शूटिंग में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, फिल्म यूनिट के करीब 120 क्रू मेंबर्स फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।
फिल्म के क्रू मेंबर्स का हेल्थ अपडेट
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, खाना खाने की वजह से बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेह स्थित फिल्म की शूटिंग लोकेशन से 100 से ज्यादा टीम के क्रू मेंबर्स को एसएनएस अस्पताल में लाया गया, जो गंभीर हालत में थे।
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के सपोर्ट में उतरे आर माधवन, बोले- 'कुछ फ्लॉप फिल्में देने का मतलब...'
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म के क्रू मेंबर्स से जुड़े लोगों को खाना खाने के बाद तेज पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत महसूस हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग फिल्म की तकनीक टीम से जुड़े थे और ये सभी गैर-स्थानीय कर्मचारी बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इन तमाम लोगों की हेल्थ स्थिर है।
कब रिलीज होगी धुरंधर फिल्म?
रणवीर सिंह की इस अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में शेयर किया गया था। इसके बाद से लोगों के बीच मूवी की जबरदस्त चर्चा चल रही है। मेकर्स धुरंधर को 5 सितंबर 2025 को रिलीज करने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब लग रहा है कि इस घटना का असर फिल्म की शूटिंग पर पड़ सकता है। हालांकि, अभी मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज में संभावित बदलाव पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें रणवीर सिंह के अलावा, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आएंगे। धुरंधर का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद से ही लोगों ने इसे इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मानना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।