चिकन खाकर बिगड़ी Ranveer Singh की फिल्म 'धुरंधर' के 100 क्रू की तबीयत, बजट के चक्कर में पड़े बीमार?
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर में बिल्कुल अलग रूप में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है जिसकी वजह से 100 क्रू मेंबर्स को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन इस वक्त वह आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है, जिसे देखकर ही फैंस की बेताबी बढ़ गई है।
मूवी को लेकर आ रहे हर अपडेट से फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ रही है, लेकिन अब 'धुरंधर' के सेट से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह की आगामी फिल्म धुरंधर के सेट पर 100 क्रू मेंबर्स की तबीयत बिगड़ गई है।
कैसे बिगड़ी रणवीर सिंह के धुरंधर के क्रू मेंबर्स की तबीयत?
पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग लेह में कर रहे हैं, जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 के आसपास क्रू मेंबर्स को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और सरदर्द की शिकायत होने के बाद 17 अगस्त को लेह के ही सजल नरबू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ें- 'कोई देरी नहीं...' Shahid Kapoor की फिल्म Arjun Ustara का रणवीर सिंह की धुंआधार और 'राजासाब' से होगा क्लैश
Photo Credit- Instagram
जब ये हादसा हुआ तो इसका ठीकरा खराब खाने और बजट कट पर फोड़ा गया था, लेकिन प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक शख्स ने इस सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाया है। उन्होंने एंटरटेनमेंट वेब साइट से बातचीत करते हुए बताया कि प्रोडक्शन टीम के तरफ से किसी भी तरह की कॉस्ट कटिंग नहीं हुई है और न ही उन्होंने कोई लापरवाही बरती है। क्रू मेंबर्स की तबीयत वहां का लोकल खराब चिकन खाने से बिगड़ी है।
धुरंधर सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है
प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्र ने आगे बात करते हुए कहा, "ये अभी के समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। हमें कॉस्ट कट करने की जरूरत नहीं है। लेह जैसी मुश्किल जगह पर हम शूटिंग कर रहे हैं, हमारी यूनिट में 300 से ज्यादा लोग हैं। ये यहां के लोकल खाने की खराबी की समस्या थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। इस तरह के रूमर्स उड़ना बहुत ही गलत है"।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की सफाई से लेकर स्वास्थ्य और लोगों की सेफ्टी से जुड़ी चीजों में सेट पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाती है। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की रिलीज डेट की बात करें तो ये इस साल 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी। रणवीर के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारे मूवी में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।