'जिस थाली में खाते उसी में छेद करते', Jaya Bachchan के बयान से भड़क गए थे Ranvir Shorey, 4 साल बाद दी सफाई
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) इन दिनों चर्चा में हैं। अनिल कपूर के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में रणवीर सेकंड रनर-अप बने। शो से निकलने के बाद से ही रणवीर अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चार साल पुराने ट्वीट का जिक्र किया जिसके तार जया बच्चन (Jaya Bachchan) से जुड़े हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म का मुद्दा कोई नया नहीं है। फिल्मी सितारों पर सिर्फ अपने बच्चों या करीबियों को लॉन्च करने का आरोप लगाया जाता रहा है, काबिल होने के बावजूद आउटसाइडर्स काम के लिए तरसते हैं। 2020 में जब नेपोटिज्म का मुद्दा चरम पर था, तब अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी संसद भवन में इसके खिलाफ एक बयान दिया था।
जया बच्चन ने संसद भवन में नेपोटिज्म के खिलाफ बोलने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा था, "जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो।" उनका ये बयान खूब चर्चा में रहा था। उस वक्त रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), जया की बातों से इतना भड़क गए थे कि उन्होंने भी ट्वीट किया था। अब रणवीर शौरी ने अपने चार साल पुराने ट्वीट को लेकर सफाई दी है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर बात की है।
चार साल बाद दी ट्वीट को लेकर सफाई
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में रणवीर शौरी ने कहा, "मैंने जया जी की टिप्पणी पर ऐसा नहीं कहा था, उन्होंने उस समय जो कुछ भी कहा वह इंटरनेट पर छा गया था। हर कोई उस थाली के बारे में बात कर रहा था। इसलिए मैंने भी अपनी राय दी, लेकिन यह उनके जवाब में नहीं था। मुझे यह लिखते हुए बहुत गुस्सा आया होगा। पहले भी लोगों ने मुझसे कहा है कि मैं सोशल मीडिया पर काफी मोटिवेट होकर लिखता हूं। इसलिए शायद पीछे हट जाना बेहतर है।"यह भी पढ़ें- 'मेरे खिलाफ झूठी कहानियां फैलाईं', Ranvir Shorey ने पूजा भट्ट संग रिश्ते पर 25 साल बाद तोड़ी चुप्पी