Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratna Pathak Shah के पति ने उनसे बालों को कलर करने के लिए किया मना, एक्ट्रेस के हाथ से चले गए कई रोल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    अनुभवी अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह को काफी समय से आप स्क्रीन पर ग्रे बालों में देख रहे होंगे। एक्ट्रेस ने पर्दे पर अपने नेचुरल बालों को फ्लॉन्ट करते हुए पूरी दिशा ही बदल दी। एक तरफ जहां अभिनेत्रियां सुंदर दिखने के लिए आर्टिफिशियल ब्यूटी का इस्तेमाल कर रही हैं। रत्ना ने अपने नेचुरल लुक को अपनाना ही जरूरी समझा।

    Hero Image
    रत्ना पाठक शाह अपने पति नसीरुद्दीन शाह के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडस्ट्री में लुक्स बहुत मैटर करते हैं। अक्सर अभिनेत्रियां खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी, फिलर्स, बोटोक्स आदि करवाती हैं ताकि पर्दे पर खूबसूरत लगें। ऐसे में अभिनेत्री रत्ना पाठक अपनी सभी फिल्मों में ऐसे ही आईं जबकि उनके बाल पूरी तरह से सफेद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने बोलों को रंगने से किया मना

    अब एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि ये फैसला उनके पति का था। नसीरुद्दीन शाह ने उनसे कहा कि वो अपने बालों को कलर न करें। एक्ट्रेस ने बताया कि इस वजह से उनके हाथ से कई सारे रोल तो चले गए लेकिन इससे उन्हें "जीवन की अनिवार्यता" को स्वीकार करने में मदद मिली।

    यह भी पढ़ें- नसीरुद्दीन संग शादी के खिलाफ थे माता-पिता, Ratna Pathak के धर्म न बदलने पर ऐसा था ससुराल का रिएक्शन

    रत्ना ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक एक्टर के लिए अपनी उम्र को स्वीकार करना आसान नहीं होता। लेकिन जो अपने जिंदगी में आगे जाकर होना तय है उससे कबतक बचेंगे या छिपेंगे? जितना हम इससे बचते हैं उतना ही बेवकूफ लगते हैं।'

    एक्ट्रेस के काम पर पड़ा असर

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं आपको बता नहीं सकती कि ये कितनी बड़ी राहत थी। तकलीफ हुई क्योंकि मेरा काम बेशक कम हो गया। मुझे ऑफर मिलने कम हो गए हैं क्योंकि मेरे सामने जो एक्टर्स काम कर सकते हैं, वो अभी भी अपने बालों को कलर कर रहे हैं।'

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि अब वो खुद को दादी-नानी की केटेगरी में देखती हैं। एक ऐसी इंडस्ट्री जहां फीमेल लीड को ही जब उसके मुताबिक रोल नहीं मिल रहा तो दादी नानी से आप क्या ही सोच सकते हैं। रत्ना को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म धक धक में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी लीड रोल में थीं। वह साराभाई बनाम साराभाई में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इस सीरियल में उन्होंने माया साराभाई की भूमिका निभाई थी। रत्ना पाठक ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) में तीन साल पढ़ाई की है।

    यह भी पढ़ें- 'महिलाओं को हमेशा पैर की धूल दिखाया गया', रत्ना पाठक ने गुरू दत्त और बिमल रॉय की फिल्मों को बताया अपमानजनक