Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Babu के भतीजे संग इश्क लड़ाएंगी रवीना टंडन की लाडली, Rasha Thadani के हाथ लगी बड़ी साउथ फिल्म?

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी की पहली फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। जाह्नवी कपूर के बाद अब वह भी तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। खास बात ये है कि तेलुगु सिनेमा में उनकी शुरुआत महेश बाबू के भतीजे के अपोजिट होने जा रही है।

    Hero Image
    राशा थडानी का साउथ में डेब्यू/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन और डिस्ट्रीब्यूटजर अनिल थडानी की लाडली राशा थडानी ने इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में कदम रखा था। मूवी में उनके साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन थे और खुद भी सिंघम एक्टर ने उसमें अहम भूमिका निभाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन मूवी में राशा थडानी पर फिल्माया हुआ गाना 'ऊई अम्मा हाय-हाय मैं तो मर गई' एक बहुत बड़ा हिट हुआ, जिसने इस स्टार किड को फैंस के दिलों की क्वीन बना दिया। राशा की फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन अभी लोगों को लगता है कि वह आने वाले समय की प्रॉमिसिंग स्टार हैं। उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए निकल पड़ी हैं। 

    महेश बाबू के भतीजे के अपोजिट साउथ में होगा राशा का डेब्यू? 

    द सियासत डेली की एक खबर के मुताबिक, राशा थडानी जल्द ही तेलुगु फिल्म से साउथ ऑडियंस की फेवरेट बनने की तैयारी भी कर रही हैं। वह महेश बाबू के भतीजे और साउथ के जाने माने निर्माता रमेश बाबू के बेटे जय कृष्ण घट्टामनेनी के अपोजिट तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत करेंगी। 

    यह भी पढ़ें- Sarzameen के बाद इस स्टार किड संग इश्क लड़ाएंगे Ibrahim Ali Khan, 4 महीने बाद शुरू होगी रोमांटिक मूवी की शूटिंग

    Photo Credit- Instagram

    महेश बाबू के भांजे की भी ये बतौर हीरो पहली ही फिल्म होने वाली है। RX100 और मंगलावरम जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक अजय भूपति इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। अजय भूपति तेलुगु सिनेमा में फ्रेश फेसेस को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। 

    सीता रामम के प्रोड्यूसर बनाएंगे फिल्म 

    जय कृष्णा और राशा थडानी स्टारर फिल्म को वैजयंती मूवीज और आनंदी आर्ट क्रिएशन के बैनर तले बनाया जाएगा। आपको बता दें कि वैजयंती मूवीज अभी तक सीता रामम और कल्कि 2898 AD जैसी फिल्में दे चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एक यूथफूल लव स्टोरी है। 

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की शूटिंग दशहरे के बाद तकरीबन 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और जल्द ही मेकर्स इसकी घोषणा भी कर देंगे। राशा थडानी इस फिल्म के अलावा लाईके लाईका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह इब्राहिम अली खान के साथ भी एक अनटाइटल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पति-पत्नी और वो  2 में अनन्या पांडे को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन के अपोजिट भी अपनी जगह बनाई है। 

    यह भी पढ़ें- 'आने वाले समय में वो...' Remo D'Souza ने तय कर दिया Raveena Tandon की बेटी राशा थडानी का भविष्य