Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना-जाह्नवी से तुलना पर Rasha Thadani का बेबाक जवाब, बोलीं- 'उन्होंने मुझसे ज्यादा...'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:32 AM (IST)

    राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट से छाई रहती हैं। इस बीच उनकी तुलना इंडस्ट्री की अन्य एक्ट्रेसेस से हुई जिसपर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    अन्य स्टार किड्स से तुलना पर बोलीं राशा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस बीच, उनकी तुलना जाह्नवी कपूर, सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स से हो रही है। एक पुराने इंटरव्यू में राशा ने इस तुलना पर अपनी बात रखी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य एक्ट्रेसेस की तुलना पर क्या बोंली राशा?

    राशा थडानी ने इस साल अभिषेक कपूर की पीरियड एक्शन ड्रामा आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी हैं। रिलीज से पहले फिल्‍मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में राशा ने सोशल मीडिया पर अपनी तुलना जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान से होने पर प्रतिक्रिया दी।

    Photo Credit- Instagram

    एक यूजर के कमेंट, “जाह्नवी, खुशी और सुहाना को टक्कर देने आई रवीना टंडन की बेटी राशा,” पर राशा ने कहा, “मुझे लगता है कि वे मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है। उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह तुलना सही है।”

    राशा के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरती के साथ दिमाग भी।” एक अन्य ने कहा, “बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार राशा ही होगी।” कुछ ने तो राशा की तुलना सुहाना, खुशी, जाह्नवी और अनन्या पांडे से बेहतर बताते हुए उनकी तारीफ की। राशा की इस विनम्रता ने उनकी समझदारी और परिपक्वता को दिखाया।

    ये भी पढ़ें- 'उन्हें 45 लाख और मुझे हजार', Varun Grover के जोक्स के लिए DON 3 के डायरेक्टर को मिलती थी मोटी रकम

    ‘आजाद’ में कैसी थी परफॉर्मेंस?

    आजाद एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं, जो अंग्रेजी सेना से भागता है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब उसका घोड़ा खो जाता है, और वह अमन देवगन के किरदार की मदद से जोखिम भरे सफर पर निकलता है।

    Photo Credit- Instagram

    राशा इसमें एक शाही परिवार की सदस्य बनी हैं, जबकि डायना पेंटी अजय की प्रेमिका के रोल में हैं। फिल्म का गाना उई अम्मा में राशा के डांस मूव्स की तुलना कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली से की गई, हालांकि कुछ ने इसे औसत बताया था।

    अब किन फिल्मों में करेंगी काम? 

    राशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर हिंट दिया कि वह मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं। यह फिल्म लायका, लायकी है, जिसे सौरभ गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ बनाई अपनी दुनिया! Shah Rukh Khan की हीरोइन ने दिखाया 400 करोड़ का शानदार घर