सुहाना-जाह्नवी से तुलना पर Rasha Thadani का बेबाक जवाब, बोलीं- 'उन्होंने मुझसे ज्यादा...'
राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट से छाई रहती हैं। इस बीच उनकी तुलना इंडस्ट्री की अन्य एक्ट्रेसेस से हुई जिसपर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस बीच, उनकी तुलना जाह्नवी कपूर, सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स से हो रही है। एक पुराने इंटरव्यू में राशा ने इस तुलना पर अपनी बात रखी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स।
अन्य एक्ट्रेसेस की तुलना पर क्या बोंली राशा?
राशा थडानी ने इस साल अभिषेक कपूर की पीरियड एक्शन ड्रामा आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी हैं। रिलीज से पहले फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में राशा ने सोशल मीडिया पर अपनी तुलना जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान से होने पर प्रतिक्रिया दी।
Photo Credit- Instagram
एक यूजर के कमेंट, “जाह्नवी, खुशी और सुहाना को टक्कर देने आई रवीना टंडन की बेटी राशा,” पर राशा ने कहा, “मुझे लगता है कि वे मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है। उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह तुलना सही है।”
राशा के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरती के साथ दिमाग भी।” एक अन्य ने कहा, “बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार राशा ही होगी।” कुछ ने तो राशा की तुलना सुहाना, खुशी, जाह्नवी और अनन्या पांडे से बेहतर बताते हुए उनकी तारीफ की। राशा की इस विनम्रता ने उनकी समझदारी और परिपक्वता को दिखाया।
ये भी पढ़ें- 'उन्हें 45 लाख और मुझे हजार', Varun Grover के जोक्स के लिए DON 3 के डायरेक्टर को मिलती थी मोटी रकम
‘आजाद’ में कैसी थी परफॉर्मेंस?
आजाद एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं, जो अंग्रेजी सेना से भागता है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब उसका घोड़ा खो जाता है, और वह अमन देवगन के किरदार की मदद से जोखिम भरे सफर पर निकलता है।
Photo Credit- Instagram
राशा इसमें एक शाही परिवार की सदस्य बनी हैं, जबकि डायना पेंटी अजय की प्रेमिका के रोल में हैं। फिल्म का गाना उई अम्मा में राशा के डांस मूव्स की तुलना कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली से की गई, हालांकि कुछ ने इसे औसत बताया था।
अब किन फिल्मों में करेंगी काम?
राशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर हिंट दिया कि वह मुंज्या फेम अभय वर्मा के साथ अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं। यह फिल्म लायका, लायकी है, जिसे सौरभ गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।